मधवापुर में 55 लोगो की हुई जांच,24 लोग मिले पोजेटिव

मधवापुर में 55 लोगो की हुई जांच,24 लोग मिले पोजेटिव

◆मधवापुर में कुल संक्रमित मरीज की संख्या पहुँची 127
 
मधवापुर(मधुबनी):-

सीमावर्ती क्षेत्र मधवापुर में लगातार कॅरोना संक्रमित मरीजो की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रहा है, बुधवार को मुख्यालय स्थित सीएचसी एवं रामनगर में कुल 55 लोगो को की जांच की गई,जिसमे कुल 24 नए कॅरोना पोजेटिव मरीज मिला है,इस क्रम में कुल 26 लोगो की आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सैम्पल लिया गया,नए संक्रमित मरीज में मधवापुर पंचायत के 34, 55, 06, 28, 04, 06, 66 वर्षीय 7 पुरुष एवं 17, 02, 22 वर्षीय 3 महिला,बासुकी बिहारी दक्षिणी पंचायत के वभनिपट्टी गाँव के 29, 65, 14 वर्षीय 3 पुरुष एवं 49 वर्षीय एक महिला,वही बिहारी गाँव के 20, 22, 33 वर्षीय 3 पुरुष,एवं साहरघाट के 26, 18, 19, 28 वर्षीय 4 पुरुष एवं सलेमपुर की 23 वर्षीय एक पुरुष,अवारी गाँव की एक 31 वर्षीय महिला एवं बरदाहा गाँव के एक 33 वर्षीय महिला कॅरोना संक्रमित पाई गई है,इसके साथ ही मधवापुर में कुल संक्रमित मरीज की संख्या 127 पहुँच चुकी है,अगर स्थिति ऐसी ही बनी रही तो मधवापुर में कॅरोना महामारी की कहर कोई नही रोक सकेगा,वही सीएचसी चिकित्सा प्रभारी डॉ कामेश्वर महतो ने कहा कि पोजेटिव निकले सभी लोगो को उचित दवा एवं डॉक्टर परामर्श के साथ सभी मरीज को होम आइसोलेशन में रहने के लिए निर्देशित किया गया है, इस मौके पर उपस्थित स्वाथ्य कर्मी डॉ सुनील कुमार,डॉ मनोज अकेला,बीसीएम धीरज मेहता समेत सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे,