रामगढ़वा : नेपाल कैबिनेट में वैश्य समाज की बेटी बनी कृषि मंत्री, नागरिकों ख़ुशी की लहर, दिया बधाई व शुभकामना

रामगढ़वा : नेपाल कैबिनेट में वैश्य समाज की बेटी बनी कृषि मंत्री, नागरिकों ख़ुशी की लहर, दिया बधाई व शुभकामना
रामगढ़वा : नेपाल कैबिनेट में वैश्य समाज की बेटी बनी कृषि मंत्री, नागरिकों ख़ुशी की लहर, दिया बधाई व शुभकामना

रामगढ़वा से संवाददाता (एम० कुमार)

पूर्वी चम्पारण (रामगढ़वा)।
तारे चमक रहे है बिजली भी चमक रही है साथ ही कानू हलुवाई कांदु मध्यदेशीया नेपाल और भारतीय कानू समाज का परिवार चमक रहे हैं। यही खुशियों का उतसव तब मिला, जब नेपाल सरकार में कैबिनेट मंत्री में कानू समाज को स्थान प्राप्त हुई।
बता दे कि समाज की बेटी मंत्री पद पर सूचना प्राप्त जानकारी में नेपाल (बीरगंज )के निवासी केन्द्रीय सदस्य विजय कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को दूरभाष पर बताया कि नेपाल के माननीय राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री सरकार के नेतृत्व में दिनांक 10 जून को अठारह कैबिनेट मंत्रियों पदों की नियुक्ति की गई हैं। जिसमें नेपाल सरकार पार्टी में कानू समाज की बेटी व समाजसेवी सह कैबिनेट कृषि मंत्री व पशु विकास मंत्री ज्वाला कुमारी साह को पद नियुक्ति-पत्र मिलने से समाज की जनताओं ने नेपाल सरकार को कोटि-कोटि अभिनंदन व बधाई के साथ शुभकामनाएं भी दी।
      मौके पर नेपाल जाति बैनर कानू हलुवाई कांदु मध्यदेशीय काठमांडू से राष्ट्रीय अध्यक्ष राम विश्वास साह, नारायण घाट उपाध्यक्ष राजकुमार, बीरगंज महामंत्री हीरा साह, जनकपुर से राजकुमार साह, बीरगंज विजय कुमार गुप्ता, बुटवल से सुभाष कांदु और रक्सौल से नगर परिषद काशीनाथ प्रसाद, कृष्णा प्रसाद, सीओ विजय कुमार, रामगढ़वा से समाजसेवी चुनचुन कुमार,मुकेश कुमार, एसबीआई बैंक शाखा प्रबंधक धिरज कुमार, बिजली विभाग एसडीओ विकास कुमार, समाजसेवी धिरज कुमार,पप्पू कुमार, संतोष कुमार, सहित बधाई का संदेह देने वालों में मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार, सिकटा विधायक विरेन्द्र प्रसाद, तरारी विधायक सुदामा प्रसाद,राधाचरण सेठ जी, जहानाबाद जिला जेलर जितेन्द्र प्रसाद,मोतिहारी एसडीओ प्रियरंजन साहू,डीएसपी अरूण कुमार गुप्ता,गोपालगंज बीडीओ अरविन्द कुमार,पूर्व जिला पार्षद अध्यक्ष मंजू देवी, नगर परिषद अध्यक्ष अंजू देवी,पूर्व जिला पार्षद बृजकिशोर गुप्ता इत्यादि नेपाल व भारतीय नागरिक के सैकड़ों समाजसेवियों ने बधाई व शुभकामनाएं दिया।