अमर शहीद स्व० डॉ० ब्रजबिहारी प्रसाद का 23वां पुण्यतिथि मनाया गया

अमर शहीद स्व० डॉ० ब्रजबिहारी प्रसाद का 23वां पुण्यतिथि मनाया गया

अमर शहीद स्व० डॉ० ब्रजबिहारी प्रसाद का 23वां पुण्यतिथि मनाया गय


मोतिहारी।पु.च 
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्व० डॉ० ब्रजबिहारी प्रसाद की 23वीं पुण्यतिथि राष्ट्रीय वैश्य महासभा के बैनर तले प्रदेश महासचिव राजेश जायसवाल उर्फ़ पप्पू जायसवाल के पकड़ीदयाल "जायसवाल निवास" पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।श्रधांजलि सभा में बिहार सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री सह मधुबन विधायक राणा रणधीर सिंह सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।श्रधांजलि सभा को मधुबन विधायक श्री सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि अमर शहीद स्व० डॉ० ब्रजबिहारी प्रसाद गरीबों, दलितों, पिछड़ों एवं अकलियतों के मसीहा थे।उन्होंने हमेशा कमजोर वर्ग के लोगों को मदद करने का काम किया।मेरे पिता तुल्य अमर शहीद स्व० डॉ० ब्रजबिहारी बाबू एवं मेरे पिता बिहार विभूति पूर्व सांसद सीताराम बाबू का संबंध काफी मित्रवत रहा है,और आज भी मैं शिवहर सांसद श्रीमती रमा देवी को मातातुल्य मानता हूं।
वहीं वैश्य महासभा के प्रदेश महासचिव राजेश जायसवाल उर्फ पप्पू जायसवाल ने अमर शहीद स्व० डॉ० ब्रजबिहारी प्रसाद के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर में जहां सामंतो का अधिपत्य था।रंगदारी टैक्स, जमीन अतिक्रमण एवं अकारण किसी को अपमानित कर देना एक आम बात हो गई थी।ब्रजबिहारी प्रसाद ने सामंतो का जबरदस्त खिलाफ किया।बिहार सरकार की सरकारी इंजीनियरिंग की नौकरी शन 1984 में छोड़कर अत्याचार के खिलाफ जंग छेड़ दिया।सारे सामंती तत्वों का हौसला चकनाचूर हो गया एवं भूमिगत हो गये।यह सम्पूर्ण उतर बिहार के लिए इतिहास का विषय बन गया।श्रधांजलि सभा में  महासभा के प्रखंड अध्यक्ष मुरारी प्रसाद,प्रधान महासचिव कुंदन गुप्ता,प्रखंड प्रमुख पति संजय कुशवाहा,पूर्व मुखिया नवीन कुमार निषाद,भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष शुभम शर्मा,मनोज केसरी,युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष अरविन्द केसरी,मनोज केसरी,वार्ड पार्षद रमानन्द साह,विपिन प्रसाद,विनोद जायसवाल,सोनू सर्राफ़,ब्रजभूषण प्रसाद,अभय जायसवाल,सरोज प्रसाद,मुकेश जायसवाल,सोनू अग्रवाल,मिथिलेश जायसवाल,करण कुमार गुप्ता,डब्ल्यू मंसूरी,महेंद्र साह एवं दीपेंद्र सर्राफ़ सहित सैकड़ों लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया।