ट्रेक्टर ने मारी बाईक सवार को ठोकर, एक व्यक्ति की मौत, दो इलाजरत

ट्रेक्टर ने मारी बाईक सवार को ठोकर, एक व्यक्ति की मौत, दो इलाजरत

सागर कुमार ,,सीतामढी,,

 सीतामढ़ी ) :- जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के दोस्तिया व नारंगा पथ के बन्दरझुला गांव में शुक्रवार की देर शाम सड़क निर्माण में कार्य कर रहे ट्रैक्टर मिठोकर से वाइक सवार की मौत घटना स्थल पर हो गई । जबकि इस घटना के दौरानअन्य दो लोग और जख्मी हो गए । मृतक की पहचान मढिया गांव निवासी चन्देश्वर महतो में 30 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार के रूप में की गई है। जबकि अन्य दो जख्मी उसी गांव के फेकन महतो के पुत्र रामजी महतो व संत महतो के पुत्र मिक्की कुमार बताया गया है। ग्रामीणों के सहयोग से दोनो जख्मी को इलाज के लिये सीतामढ़ी निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया । घटना करीब 9 बजे रात्रि की बताई जा रही है । पंचायत के मुखिया अनिता देवी के पति सह समाजिक कार्यकर्ता बिरेन्द्र कुमार ने घटना की जानकारी सोनबरसा पुलिस को दी ।

घटना की खबर सुनते ही थानाध्यक्ष गौरी शंकर बैठा पुअनि एजाज अहमद खान दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्मार्टम के लिये सीतामढ़ी भेज दिया । वही ट्रैक्टर व दुर्घटना ग्रस्त वाइक को अपने कब्जे में ले लिया । जबकि ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाए गए ट्रैक्टर चालक को मुक्त कराते हुए पुलिस ने हिरासत में ले लिया । थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रैक्टर चालक की पहचान सीतामढ़ी के आमघट्टा गांव निवासी राम बहादुर राय का पुत्र राकेश राय रूप में की गई है । जानकारी के अनुसार शुक्रवार के देर शाम आपने वाइक पर ट्रिपल लोड होकर मृतक अपने साथी के साथ मढिया अपने गांव जा रहा था । इसी बीच विपरीत दिशा से फर्राटे मारती तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ने वाइक में ठोकर मार दी । जिससे एक कि मौत घटना स्थल पर हो गई जबकि अन्य दो जख्मी हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिये भर्ती कराया । शनिवार की सुबह शव के पहुंचते गांव में मातम छा गया । वही मृतक के परिवार में सन्नटा छाया हुआ है स्वजनों को रो रोकर बुरा हाल है । पंचायत के मुखिया द्वारा मृतक के परिजन को कबीर अंत्येष्टि के तहद तीन हजार रुपये दिया गया । वही बीडियो ओमप्रकाश ने बताया कि परिजन द्वारा आवेदन नही दिया गया है। आवेदन मिलने नियमानुसार परिवारिक लाभ दिया जाएगा। समाचार प्रेषण तक स्वजनों द्वारा थाना में एफआईआर दर्ज करने के लिये आवेदन नही दिया गया है । थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के बाद एफआईआर दर्ज की जायेगी। और आगे की कार्रवाई प्रस्सत होगी।