आरडीएस कॉलेज के राहुल कुमार डब्बू को “युवा वैज्ञानिक पुरस्कार” से किया गया सम्मानित

राहुल कुमार को यह पुरस्कार बिरला विश्वविद्यालय के डॉ. गोपाल पाठकों के हाथों मिला। राहुल ने इस दौरे में अपना शोध पत्र “स्टडी ऑन द इंटीग्रेटेड वाटर साइकिल ऑप्टिमाइजेशन एंड प्लांट आउट एट पूसा यूनिवर्सिटी केंपस, समस्तीपुर” प्रस्तुत किया।

Jun 10, 2024 - 02:47
Jun 10, 2024 - 03:04
 0
आरडीएस कॉलेज के राहुल कुमार डब्बू को “युवा वैज्ञानिक पुरस्कार” से  किया गया सम्मानित
सम्मान प्राप्त करते युवा शोधार्थी।
आरडीएस कॉलेज के राहुल कुमार डब्बू को “युवा वैज्ञानिक पुरस्कार” से  किया गया सम्मानित

आरडीएस कॉलेज के राहुल कुमार डब्बू को “युवा वैज्ञानिक पुरस्कार” से किया गया सम्मानित।

रामजी कुमार।

मुजफ्फरपुर। रामदयालु सिंह महाविद्यालय के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी व शोधार्थी राहुल कुमार उर्फ डब्बू को "युवा वैज्ञानिक पुरस्कार" से सम्मानित किया गया है। राहुल कुमार के इस उपलब्धि पर आरडीएस कॉलेज कर्मचारी संघ, शिक्षक संघ एवं अतिथि प्राध्यापक संघ ने हर्ष व्यक्त किया है। एवं शुभकामनाएं और बधाई दी है। राहुल कुमार को यह पुरस्कार इंटरनेशनल कनसोरिटम आफ कंटेंपरेरी बायोलॉजिस्ट एंड माधवी- श्याम एजुकेशनल ट्रस्ट, रांची, झारखंड के तत्वावधान में घोषणर कॉलेज रांची के वनस्पति विज्ञान विभाग में आयोजित नवें अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में दिया गया। जानकारी हो कि राहुल कुमार को यह पुरस्कार लाइफ साइंस के क्षेत्र में वैज्ञानिक ज्ञान एवं अध्ययन को बढ़ावा देने के लिए मिला है। राहुल कुमार को यह पुरस्कार सरला बिरला यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ गोपाल पाठक के हाथों मिला है। राहुल ने इस कांफ्रेंस में अपना शोध पत्र "स्टडी ऑन द इंटीग्रेटेड वाटर साइकिल ऑप्टिमाइजेशन एंड प्लांट ले आउट एट पूसा यूनिवर्सिटी केंपस, समस्तीपुर" प्रस्तुत किया। इस उपलब्धि के लिए राहुल को प्राचार्य डॉ अनिता सिंह, शोध गाइड डॉ फैयाज अहमद, एसएन एस कॉलेज जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ सत्येंद्र सिंह, विश्वविद्यालय वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्षा डॉ रंजना कुमारी, विश्वविद्यालय जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ शिवानंद, एमएसइटी की अध्यक्ष प्रो आस्था किरण, आईसीएआर के डायरेक्टर डॉ जनार्दन, डॉ रमेश प्रसाद गुप्ता, डॉ रामकुमार, डॉ एम एन रिजवी, डॉ संजय कुमार सुमन, डॉ ललित किशोर, डॉ गणेश कुमार शर्मा, डॉ मनीष कुमार शर्मा, डॉ अनिता कुमारी, श्री पंकज भूषण आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Ramjee Kumar Mr. Ramjee Kumar S/O- Madan Kumar Niraj, AT+PO- Malikaur, Via- Dighara, Thna- Pusa, Samastipur- 848115 ramjeemalikaur@gmail.com Mobile Number-9525909590