मुझे मेरा हिन्दुस्तान पसंद है ♥
भारत किसानों का देश है। यहाँ प्रकृति ने अपने हरएक रंग से रूबरू कराया है। देश की संस्कृति को दर्शाती यह कविता पढ़िए और आनंद लीजिए।

तुम्हारे माथे का स्वर्ग तुम्हारा बर्फिस्तान पसंद है,
राजवाड़ों में जो फैला है वो रेगिस्तान पसंद है।
तुम्हारे वादियों में गूँजती है समरसता की हवा,
तुम्हारे पठारों का खारिस्तान पसंद है।
गंगा, गोदावरी, ब्रह्मपुत्र को सम्भाला है तुमने,
तुम्हारे कगारों में फैले सागर का वितान पंसद है।
सिंधुघाटी से अब तक का साक्षी है विश्व,
तुम्हारे गौरव का ये दास्तान पसंद है।
तुम्हारी उम्र रहे, कीर्ति रहे साल दर साल,
मेरा दिल, मुझे मेरा हिन्दुस्तान पसंद है।।
What's Your Reaction?






