रागांजली में कलाकारों ने बांधा समा रात भर झूमते रहे संगीत प्रेमी

रागांजली में कलाकारों ने बांधा समा रात भर झूमते रहे संगीत प्रेमी

रागांजली में कलाकारों ने बांधा समा रात भर झूमते रहे संगीत प्रेमीरा

मजी कुमार पूसा समस्तीपुर। 

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 10 अगस्त (गुरूवार) को उत्तर भारतीय संगीत पद्धति एवं स्वरलिपी पद्धति के जनक पंडित विष्णु नारायण भातखंडे की 163 वीं जयंती के अवसर पर स्थानीय जिला खादी ग्रामोद्योग समिति परिसर स्थित सभागार में शास्त्रीय संगीत समारोह रागांजली का आयोजन किया गया। प्राचीन कला केन्द्र के निर्देशन में आयोजित इस समारोह में सर्वप्रथम तमाम आगत अतिथियों को सह आयोजक आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा, औसेफा निदेशक देव कुमार, ईडेन प्रमुख ब्रज किशोर कुमार, आदि के द्वारा चादर एवं स्मृति चिन्ह से स्वागत के बाद कार्यक्रम के संयोजक जगमोहन विद्यापति कॉलेज ऑफ आर्ट एंड टेक्नोलॉजी वैनी के सचिव डॉ संजय कुमार राजा ने स्वागत संबांधन एवं विषय प्रवेश कराया। पुनः दीप प्रज्वलन एवं भारतीय संगीत पद्धति के जनक पंडित विष्णु नारायण भातखंडे एवं पंडित जगमोहन झा के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि एवं साक्षी ऋतु के गुरू वंदना के साथ समारोह परवान चढा। सह आयोजक बीकेपीजी संगीत सदन के संस्थापक प्रख्यात ताल मर्मज्ञ रामनरेश राय की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में दरभंगा घराने के राष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिलब्ध बांसुरी वादक डॉ वेद प्रकाश के बांसुरी वादन, खगडिया से पधारे सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित गणेश पाल, तबला वादक उमेश गुप्ता, के अलावा राम बालक निराला, सुरेश ठाकुर आदि ने अपनी प्रस्तुति से ऐसा समां बांधा कि गुजरते वक्त का एहसास भी नही हुआ। इसी दरम्यान रामबालक निराला के लहरा पर सुविख्यात युवा तबला वादक पंडित रामनरेश राय के शिष्यों यथा चन्द्रकान्त, राम प्रवेश कुमार, प्रभात कुमार, बालकृष्ण, सुभाशीष कुमार, उदय कुमार पाठक, ओम प्रकाश वं अमन कुमार द्वारा प्रस्तुत तबला कचहरी के अलावा संतोष कुमार, आदि की तबला संगति से सजी मनोहारी प्रस्तुति ने देर रात तक श्रोताओं को बांधे रखा। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन संयोजक डॉ संजय कुमार ने किया। समारोह की सफलता में दीपक कुमार, स्नेहा सुमन, एवं हिमांशु भास्कर, अतुल कुमार सिंह, सुरेश ठाकुर, रौशन कुमार, ने अहम भूमिका निभाई। मौके पर उमेश ठाकुर, रौशन कुमार, नंदगोपाल ठाकुर, अरविंद कुमार, अशोक कुमार, रामकुमार मिश्र, सहित कई लोग मौजूद थे।