रामगढ़वा। इस्पेक्टर ने थाना क्षेत्र के विभिन्न पूजा स्थल पंडलो को किया निरीक्षण व जांच,पूजा समिति सदस्यों को दी दिशानिर्देश
चम्पारण टूडे,पूर्वी चम्पारण, रामगढ़वा। बसंत पंचमी के अवसर पर सोमवार को छात्र- छात्राओं ने रामगढ़वा प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न पूजा स्थल पंडालो में सौहार्दपूर्ण व शांतिपूर्ण से हर्षोल्लासो के साथ मॉ शारदे की पूजा पंडित आर्चय द्बारा मंत्रोच्चारण विधिपूर्वक से पूजा अर्चना किया गया। पंडित आर्चय सुरेंद्र मिश्रा द्बारा बताया गया है कि मॉ सरस्वती माता,मॉ शारदे की मंत्र है : मॉ सरस्वती नमो नमः, मॉ महासरस्वती नमो नमः ज्ञान देनेवाली शारदे नमो नमः, हंसवाहिनी नमो नमः उच्चारण करने से सरस्वती माता भक्तों पर अति पसंद होती है। जो छात्र- छात्रा मन तन से पूजा अर्चना कर ले सरस्वती माता उनकी हर मनोकामना पूरी करती हैं। तत्पश्चात पूजा सम्पन्न के बाद समिति भक्तों के द्बारा प्रसाद का वितरण किया गया। बसंत पंचमी व सरस्वती पूजा को सौहार्द व शांतिपूर्ण महौल कायम को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के दिशानिर्देश पर थाना पुलिस ने लगातार गस्ती अभियान जारी की गई है। वही सरस्वती पूजा सरकारी विधालय, कोचिंग संस्थान, प्राइवेट विधालयों में छात्र- छात्राओं ने हर्षोल्लास के साथ पूजा अर्चना किया गया। वही मौके पर सुगौली इस्पेक्टर अशोक कुमार पांडेय ने संध्याकालीन में रामगढ़वा धनहर दिहुली बैंक के सामने कचहरी परिसर में एस.एम.एस. सरस्वती पूजा समिति व रामजानकी मंदिर सरस्वती पूजा समिति आदि विभिन्न पूजा स्थल पंडालो को निरीक्षण व जांच किया। वही निरीक्षण के दौरान पूजा समिति सदस्यों को निर्देश दिया कि सरस्वती पूजा व विसर्जन नियमों के आधार पर शांतिपूर्ण से करें और थाना के दिशानिर्देश दी गई नियमों का पालन करे अन्यथा निर्देश पालन को उल्लंघन करने पर पूजा समिति सदस्यों पर जांचकर कार्रवाई के साथ-साथ प्राथमिकी दर्ज किया जाएगा। वही पूजा स्थल पंडलो की निरीक्षण में मौके पर थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार, एएसआई सुमित कुमार व पुलिस बल सहित एस.एम.एस पूजा समिति गोलू कुमार, विक्की कुमार, चंदन कुमार, गोलू कुमार कानू,आलोक कुमार, बाला डीजे डायरेक्टर राजकिशोर कुमार सहित अन्य पूजा समिति सदस्य भक्तगणो मौजूद थे।