सीतामढ़ी :- जगदीश नंदन सिंह पथ कर रहा है दुघर्टना को आमंत्रित

सागर कुमार, चम्पारण टुडे, "सीतामढ़ी ब्यूरो"
सीतामढी(शिवहर) हमेशा बिजी रहने वाला शिवहर जगदीश नंदन सिंह पथ इन दिनों मौत का कुआं बन चुका है। मुख्य पथ पर जलजमाव होना किसी अप्रिय बड़ी घटना की अंदेशा से इंकार नहीं किया जा सकता है। भला की स्थानीय लोगो का कहना है की इस पथ पर जलजमाब पहली मर्तवा नही लगी है। बीते कई वर्षो से इस पथ पर जल जमाव एक बड़ी समस्या बनी हुई है। इस जल जमाव के कारण सड़क के दोनो तरफ के व्यवसाई की व्यापार बंद हो गया है। पानी की जमाव के कारण एक भी जरूरत मंद ग्राहक इस रूट पर अपनी जरूरत के समान खरीदने नही पहुंच पाती है।
जल जमाव कई वर्षों से आम लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। जल जमाव के कारण इस सड़क से होकर गुजरना किसी जंग जीतने से कम नहीं है । सड़क के किनारे बालिका उच्च विद्यालय मौजूद है। जिस कारण छात्राओं को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है दुकानदारों का व्यापार चौपट हो गया है । अस्थाई निदान के तरह नगर परिषद द्वारा जलनिकासी हेतु मोटर लगाया गया है लेकिन बरसात के कारण समस्या बरकरार है। समस्या के स्थायी निदान हेतु सामूहिक प्रयास आश्वश्यक है किंतु सांसद और विधायक जैसे जनप्रतिनिधियों को समस्या के समाधान में कोई दिलचस्पी अभी तक नहीं दिख रही है। इस गंभीर मसले पर विपक्ष भी मौन है। जिसके कारण आम लोगों का ग़ुस्सा बढ़ता जा रहा है । स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समाधान संभव नहीं है तो कम से कम नाव की व्यवस्था ही प्रशासन के तरफ से होनी चाहिए ताकि लोगो को कम से कम आवा गमन ठीक से हो सके। इस समस्या से नगरवासी दशकों से जुझ रहें हैं। लेकिन अब तक स्थाई समाधान नहीं हो सका है। बरसात के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है।