सीतामढ़ी :- जिले के 9 केंद्रों पर इंटरमीडिएट परीक्षा सुचारू रूप से संचालित

सीतामढ़ी :- जिले के 9 केंद्रों पर इंटरमीडिएट परीक्षा सुचारू रूप से संचालित

सागर कुमार, चम्पारण टुडे, सीतामढ़ी ब्यूरो 

सीतामढ़ी(शिवहर) :- जिले के 09 परीक्षा केंद्रों पर इंटरमीडिएट परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में आयोजित की जा रही है। आज जीव विज्ञान एवं दर्शन शास्त्र विषय की परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई, जबकि अर्थव्यवस्था विषय की परीक्षा जारी है।

जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कदाचार मुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जोनल मजिस्ट्रेट एवं सुपर जोनल मजिस्ट्रेट लगातार परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर परीक्षा की शुचिता बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

जिला प्रशासन सभी परीक्षार्थियों से अनुशासन और नियमों का पालन करने की अपील करता है तथा परीक्षा की निष्पक्षता एवं पारदर्शिता बनाए रखने हेतु हरसंभव कदम उठा रहा है।वही सभी परीक्षा केंद्रों पर एसडीएम एसडीपीओ समय समय पर निरीक्षण करते हुए नजर आए!