सीतामढ़ी :- नदी में जल स्तर खतरे के निशान के समीप, डीएम ने किया निरीक्षण

सागर कुमार, चम्पारण टुडे, "सीतामढ़ी ब्यूरो"
सीतामढी (शिवहर) :- शिवहर जिला से गुजने वाली बागमती नदी के जल स्तर में वृद्धि को देखते हुए जिला पदाधिकारी रामशंकर, एडीएम कृष्ण मोहन सिंह ने बागमती नदी के तटबंधों का निरीक्षण किया है।
बागमती नदी के खतरे के निशान 61.28 से महज 2 सेंटीमीटर पानी का बहाव नीचे है।बागमती नदी में जलस्तर की वृद्धि होने से शिवहर मोतिहारी का सड़क अवरुद्ध हो चुका है। बेलवा घाट में सड़क पर पानी का बहाव हो रहा है।जिला पदाधिकारी रामशंकर ने बागमती नदी में जलस्तर को वृद्धि को देखते हुए बागमती परियोजना के कार्यपालक अभियंता एवं कनिय अभियंता को हर स्तर पर तटबंधों को सुरक्षित रखने का निर्देश दिया।