सीतामढ़ी :- बजट में बिहार को दी गई विशेष सौगात : अंकुश यादव

सीतामढ़ी :- बजट में बिहार को दी गई विशेष सौगात : अंकुश यादव

सागर कुमार, चम्पारण टुडे, सीतामढ़ी ब्यूरो 

सीतामढ़ी :- भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री अंकुश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में गरीब, किसान व मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी है। बजट विकसित भारत के सपने को साकार करने वाला है। बजट समाज के अंतिम पायदान में बैठे वयक्ति को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। केंद्र सरकार बधाई के पात्र है। 

उन्होंने कहा कि 12 लाख की वार्षिक आय तक टैक्स की छुट, किसान क्रेडिट कार्ड 3 लाख से 5 लाख की गई। वहीं मखाना बोर्ड का स्थापना, बिहार में 3 नई ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट, कोसी नहर योजना, राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी संस्थान, 10 हजार मेडिकल सीट एवं 65 सौ आईआईटी में नई सीट की व्यवस्था एवं मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा सहित बिहार को अनेकों सौगात दी गई है। इसके लिए प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री को कोटि-कोटि साधुवाद।