सीतामढ़ी :- महिला के साथ मार-पीट,कई लोग जख्मी,दो गिरफ्तार

Apr 13, 2025 - 08:37
 0  3
सीतामढ़ी :- महिला के साथ मार-पीट,कई लोग जख्मी,दो गिरफ्तार

सागर कुमार, चम्पारण टुडे, सीतामढ़ी ब्यूरो 

सीतामढ़ी(चोरौत) :- चोरौत यदुपट्टी पंचायत के वार्ड संख्या 03 निवासी गोपाल चौधरी की पत्नी सुनीता देवी ने चोरौत थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसमें कहा गया है कि मैं मधुबनी जिला के हरलाखी थाना क्षेत्र के परसा गांव निवासी मोहित पासवान (अनुसुचित जाति) की पुत्री हूं। मैं बिना किसी दबाव के अंतरजातीय विवाह की हूं।

शुक्रवार की रात मैं अपने किराए के घर पर जा रही थी तो ग्रामीण वशिष्ट चौधरी के पुत्र रौशन चौधरी व रूपेश चौधरी, मलवार मिश्र के पुत्र राजेश कुमार मिश्र व उसके पुत्र प्रभाकर कुमार, सुधीर मिश्र की पत्नी पुष्पा देवी व उसके पुत्र अनुराग कुमार उक्त लोगों ने मिलकर मुझे अछूत कहते हुए रात में बीच सड़क पर ही अपमानजनक स्थिति कर पूरे शरीर का वस्त्र फाड़ चीर दिया। बीच सड़क पर घसीटते हुए लाठी डंडे से मारने लगा । जबकि मैं अभी गर्भवती अवस्था में हूं। मुझे बचाने के लिए आसपास के लोग पहुंचे उन लोगों पर भी धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया जिसमें वे लोग भी बुरी तरह घायल हो गए। तब तक थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी थी। घायलों में महेंद्र चौधरी के पुत्र अनिल चौधरी पत्नी संगीता देवी, वृद्ध तेज नारायण चौधरी व उनके पुत्र विजय चौधरी घायलों को एंबुलेंस से प्राथमिक उपचार के लिए चोरौत सीएचसी लाया गया। चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। थाना प्रभारी सुखविंदर नैन ने कहा कि हमने त्वरित प्राथमिकि दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्याय हिरासत में भेज दिया है। वहीं दूसरे पक्ष का भी आवेदन प्राप्त हुआ है । जांच चल रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0