सीतामढ़ी :- मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण तहत बैट्री चालित ट्राईसाइकिल का किया गया वितरण

Mar 12, 2025 - 18:27
 0
सीतामढ़ी :- मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण तहत बैट्री चालित ट्राईसाइकिल का किया गया वितरण

सागर कुमार, चम्पारण टुडे, सीतामढ़ी ब्यूरो 

सीतामढ़ी(शिवहर) :- मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छत्र योजना संबल के तहत शिवहर में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान 22 दिव्यांगजन लाभुकों को बैटरी चालित ट्राइसाइकिल वितरित किए गए। यह कार्यक्रम दिव्यांगजनों के जीवन को सुगम और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी शिवहर, विवेक रंजन मैत्रेय ने कहा कि यह योजना दिव्यांगजनों के जीवन में एक सार्थक बदलाव लाएगी। उन्होंने सभी लाभुकों से आग्रह किया कि वे हमेशा हेलमेट पहनकर और सावधानीपूर्वक ट्राइसाइकिल चलाएं, ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छत्र योजना संबल के तहत दिव्यांगजनों को विभिन्न प्रकार की सहायता प्रदान की जाती है, जैसे कि कृत्रिम अंग एवं विशेष उपकरणों के लिए आर्थिक सहायता, स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध करवाना, और विशेष विद्यालयों में प्रवेश की व्यवस्था करना।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0