सीतामढ़ी :- मेहसौल गुमटी पर आरओबी निर्माण को लेकर 28 जनवरी से 27 फरवरी 025 तक रास्ता को किया गया बंद

सीतामढ़ी :- मेहसौल गुमटी पर आरओबी निर्माण को लेकर 28 जनवरी से 27 फरवरी 025 तक रास्ता को किया गया बंद

सागर कुमार, चम्पारण टुडे, सीतामढ़ी ब्यूरो 

सीतामढ़ी :- वरीय परियोजना अभियंता बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड कार्य प्रमंडल मुजफ्फरपुर के ज्ञापन 109 के आलोक में सीतामढ़ी शहर के मेहसौल चौक से रेलवे गुमटी एलसी 56ए पर आरओबी निर्मात को लेकर गर्डर लॉन्चिंग का काम किया जाना है। जिसको को लेकर सोनबरसा रोड के तरफ से आजाद चौक तथा आजाद चौक से रेलवे गुमटी, एवं रेलवे गुमटी से लेकर अजय पेट्रोल पंप (नजदीक सीतायन होटल) तक के किये जाना है। जिसको लेकर उक्त कार्य हेतु सभी प्रकार के बड़े और छोटे वाहनों का परिचालन 28 जनवरी से 27 फरवरी तक बंद करने का निर्देश दिया गया है।

निर्माण कार्य अवधि में बड़े वाहनों एवं बसों के परिचालन के लिए निम्न वैकल्पिक व्यवस्था की गई है :-

1- बसबरिया चौक से बरियारपुर चौक होते हुए एन एच 7 से बाईपास से परिचालन,

2- कांटा चौक एन एच 77 से परिचालन,

3- ऑटो तथा हलके वाहनों से हुसैन आमघाटा से शंकर चौक होते हुए परिचालन,

4- इसके अतिरिक्त पैदल आदमी और मोटरसाइकिल के लिए एक लें कि व्यवस्था निर्माण एजेंसी द्वारा किया गया है।

अतः निर्माण कार्य अवधि में उपरोक्त मार्गो पर बड़े एवं छोटे वाहनों (बस एवं ट्रक सहित) के परिचालन हेतु निम्न स्थानों पर बैरिकेटिंग तथा पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।

उक्त स्थानों पर बैरिकेटिंग की व्यवस्था पुल निर्माण निगम लिमिट कार्य प्रमण्डल मुजफ्फरपुर द्वारा कराया गया है।

प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल अपने प्रतिनियुक्ति के स्थान पर 500 मीटर की परिधि में भ्रमणशील रहते हुए यात यत व्यवस्था को रूप से पूर्णत नियंत्रित करेंगे।

परिचारी प्रवर पुलिस केन्द्र सीतामढ़ी उपरोक्त अनुसार पालीवार पुलिस पदाधिकारी/पुलिस बस की प्रतिनियुक्ति करते हुए निदेश देंगे कि वे पालीवार निर्धारित समय पर निर्देशित रूप से अपनी प्रतिनियुक्ति के स्थान पर पहुंच जायेंगे एवं भीड़ नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु सम्यक कार्रवाई करते हुए यह सुनिश्चित करेंगे कि यातायात संधारण हेतु शाति व्यवस्था बनी रहे तथा कोई अप्रिय घटना न होने पाए।