सीतामढ़ी :- यात्री सुविधा को लेकर रेलवे ने की स्पेशन ट्रेन की परिचालन

Mar 12, 2025 - 18:45
 0
सीतामढ़ी :- यात्री सुविधा को लेकर रेलवे ने की स्पेशन ट्रेन की परिचालन

सागर कुमार, चम्पारण टुडे, सीतामढ़ी ब्यूरो 

सीतामढ़ी :- होली के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनज़र रेलवे द्वारा समस्तीपुर मंडल के स्टेशनों से कई होली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया है

जिनका विवरण निम्नानुसार है:-

1. गाड़ी संख्या 03046 रक्सौल - हावड़ा होली स्पेशल (बैरगनिया- सीतामढ़ी - जयनगर- बरौनी के रास्ते )

गाड़ी संख्या 03046 रक्सौल - हावड़ा होली स्पेशल रक्सौल से 14 मार्च 2025 को 17:30 बजे रक्सौल से खुलेगी एवं हावड़ा अगले दिन 10:45 बजे पहुंचेगी । यह ट्रेन बैरगनिया 18:20, सीतामढ़ी 19:10, जनकपुर रोड 19:40 में रुकते हुए दरभंगा के रास्ते अपनी गंतव्य को प्रस्थान करेगी।

2. गाड़ी संख्या 04011 दरभंगा- दिल्ली होली स्पेशल ( जयनगर -सीतामढ़ी -बैरगनिया -रक्सौल -नरकटियागंज -गोरखपुर के रास्ते )

-गाड़ी संख्या 04011 दरभंगा- दिल्ली स्पेशल ट्रेन 14 एवं 19 मार्च 2025 को दरभंगा से शाम 18:00 खुलेगी खुलेगी एवं अगले दिन दिल्ली 16:35 पर पहुंचेगी। यह ट्रेन दरभंगा से खुलने के बाद जनकपुर रोड 18:40, सीतामढ़ी 18:55, बैरगनिया 19:28, रक्सौल 20:35 बजे रुकते हुए नरकटियागंज के रास्ते दिल्ली को जाएगी।

3. गाड़ी संख्या 04015 सीतामढ़ी -आनंद विहार :- (सीतामढ़ी -मुजफ्फरपुर -हाजीपुर -छपरा के रास्ते )

गाड़ी संख्या 04015 दिनांक: 15 एवं 19 मार्च 2025 को सीतामढ़ी से सुबह 5:00 बजे खुलेगी एवं अगले दिन आनंद विहार सुबह 6:00 बजे पहुंचेगी।

यात्रीगण रेल परिचालन से जुड़ी किसी भी प्रकार की अद्यतन जानकारी रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 डायल कर अथवा नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एन.टी.ई.एस) वेब पोर्टल या मोबाइल एप से प्राप्त कर सकते हैं। समस्तीपुर मंडल

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0