सीतामढ़ी :- शांति व सौहार्दपूर्ण पूजा आयोजन को लेकर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च

सीतामढ़ी :- शांति व सौहार्दपूर्ण पूजा आयोजन को लेकर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च

-- प्रशासन द्वारा जारी निर्देश का अनुपालन करें पूजा कमिटी : थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार

सागर कुमार, चम्पारण टुडे, सीतामढ़ी ब्यूरो 

सीतामढ़ी(सोनबरसा) :- आगामी सरस्वती पूजा को शांति व सद्भावपूर्व माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन तत्पर है। पूजा के मद्देनजर विधि व्यवस्था को लेकर सोनबरसा थाना अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकला गया। फ्लैग मार्च प्रखंड मुख्यालय सोनबरसा चौक से चांदनी चौक, नेपाल सीमा बाजार होते हुए पटेल नगर, हनुमान चौक तक निकाला गया।

इस दौरान थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने सरस्वती पूजा शांतिव सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। पूजा कमिटियों से प्रशासन द्वारा जारी की गई सभी निदेशों के अनुपालन करने की बात कही। डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। उन्होंने कहा कि अफवाहों पर ध्यान नही देना है। सोशल मीडिया पर सामाजिक सदभाव बिगाड़ने वाले पोस्ट पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। असमाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है। माहौल खराब करने वाले शरारती तत्व बख्शे नही जायेंगे। फ्लैग मार्च में एसएसबी कैम्प के कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर रमेश कुमार ग्वाला के साथ एसएसबी जवान, पुअनि मुकेश कुमार, भवानी कुमारी, अंजुम भारती समेत सशस्त्र बल भी शामिल थे।