सीतामढ़ी :- शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग हजारो की संपत्ति सहित 13 बकरी जिंदा जले 4 झुलसे

सागर कुमार, चम्पारण टुडे, सीतामढ़ी ब्यूरो
सीतामढ़ी(शिवहर) :- जिले तरियानी प्रखंड क्षेत्र के कुम्हरार पंचायत के वार्ड नंबर 11 में बीते रात अचानक घर में आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने से हजारों के संपत्ति सहित घर में बंधे 13 बकरी जिंदा जल गए, वही चार बकरी भी आग की लपटे से झूलने की समाचार मिल रही है।
स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि कृष्णानंद पासवान ने बताया कि देर रात शार्ट सर्किट से अचानक आग लगने के कारण!लाल बहादुर सहनी, एवं सुनीता देवी, के घर में आग लगने से 30 हजार नगद 13 बकरी पूरी तरह से जलकर राख हो गया वहीं चार बकरी गंभीर रूप से घायल हुआ है। घर में रखे बर्तन अनाज कपड़ा सहित हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गया है
प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सा पदाधिकारी कस्तूरी लाली ने बताया कि घटना की सूचना प्राप्त होते ही मौके पर मेडिकल टीम को भेज कर घायल जानवर को इलाज कराया जा रहा है। वहीं आपदा प्रबंधन विभाग से घटना में मारे गए जानवरों की सर्वे कराई जा रही है।
सीओ कुमार रोहित ने बताया कि आग लगने की सूचना प्राप्त होते हैं मौके पर हल्का कर्मी को भेज कर जानकारी ली जा रही है। रिपोर्ट आते हैं प्रीत परिजन को आपदा प्रबंधन विभाग से आर्थिक सहायता उपलब्ध करा दिया जाएगा।
What's Your Reaction?






