सीतामढ़ी :- समाजसेवी एवं प्रेस क्लब शिवहर द्वारा मरीज के बीच किया गया फलों का वितरण

सीतामढ़ी :- समाजसेवी एवं प्रेस क्लब शिवहर द्वारा मरीज के बीच किया गया फलों का वितरण

राम सागर प्रसाद, चम्पारण टुडे, सीतामढ़ी ब्यूरो 

सीतामढ़ी(शिवहर) :-  सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में बसंत पंचमी के अवसर पर मरीजों के बीच राजलक्ष्मी ग्रुप सेवा संस्थान के निदेशक देवव्रत नन्दन सिंह उर्फ सोनू बाबू तथा प्रेस क्लब शिवहर के द्वारा फलों का वितरण किया गया है।

सोनू बाबू ने बताया है कि समाज सेवा में लोगों को अधिक से अधिक कल्याण के लिए हमारी संस्था एवं प्रेस क्लब शिवहर (रजिस्टर्ड) के द्वारा प्रयास किया जा रहा है। और आगे भी किया जाता रहेगा।

उन्होंने बताया कि समाज सेवा के जरिए लोगों के जीवन में बदलाव लाया जाता है। तथा जरूरतमंद लोगों की मदद करना, शिक्षा का प्रसार करना, बीमारो और बुजुर्गों का ख्याल रखना, जन स्वास्थ्य कायाकल्प करना, सामाजिक सुरक्षा के उपाय करना तथा श्रम से रक्षा करना आदि कार्य से जनजीवन को बेहतर बनाया जा सकता है।

उन्होंने बताया है कि प्रेस क्लब शिवहर (रजिस्टर्ड) के द्वारा अच्छा प्रयास किया गया है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि आने वाले दिनों में समाज सेवा से जुड़े अधिक से अधिक जनहित के लिए प्रेस क्लब शिवहर एवं हमारी संस्था राजलक्ष्मी ग्रुप सेवा संस्थान कार्य करेंगे।

फल वितरण के दौरान प्रेस क्लब शिवहर के अध्यक्ष संजय गुप्ता, उपाध्यक्ष समीर झा, उपाध्यक्ष मनीष नंदन सिंह, उपाध्यक्ष प्रवीण मिश्रा, कोषाध्यक्ष मोहम्मद हसनैन, मीडिया मुख्य प्रवक्ता आकिब रेजा एवं सुमित कुमार सिंह, कार्यकारिणी सदस्य राहुल झा सहित प्रेस क्लब शिवहर के अन्य सदस्य मौजूद रहे।