सीतामढ़ी :- स्टेशन पर जांच के दौरान भारी मात्रा में नेपाली शराब बरामद

Mar 12, 2025 - 18:31
 0
सीतामढ़ी :- स्टेशन पर जांच के दौरान भारी मात्रा में नेपाली शराब बरामद

सागर कुमार, चम्पारण टुडे, सीतामढ़ी ब्यूरो 

सीतामढी :- नेपाली शराब की तस्करी रेल द्वारा व्यापक पैमाने चल रही है। जिसका पर्दा फांस स्थानीय राजकीय रेल पुलिस ने जांच अभियान के तहत किया है। इस दौरान राजकीय रेल पुलिस द्वारा सीतामढ़ी रेलवे प्लेटफार्म पर जांच अभियान चलाया गया था। इस दौरान स्टेशन एक नंबर प्लेटफार्म से लावारिस हालत में एक बैग बरामद किया गया, जिसमे जांच के दौरान नेपाली देशी शराब पाया गया।। 

इस बाबत पूछे जाने पर राजकीय रेल थानाध्यक्ष किंग कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि रूटीन ड्यूटी में जीआरपी द्वारा स्टेशन पर जांच अभियान चलाया जा रहा था। तभी रक्सौल - सीतामढी फास्ट पैसेंजर ट्रेन आन पहुंची। चेकिंग अभियान जारी रखा गया। इस दौरन स्टेशन के वेटिंग एरिया में एक काले रंग की बैग लावारिस हालत में देखा गया। पूछ - ताछ के दौरान किसी यात्री ने उक्त बैग की जिम्मेवारी नही ली। देखे जाने पर उक्त बैग में नेपाली देशी शराब भाड़ा परा था। थाने लाने के बाद उसे निकाला गया। बैग से नेपाली सैफी शराब की 300 सौ एलएम की कुल 86 बोतल बरामद हुआ। यानी नेपाली शराब कुल 25.800 लीटर मौजूद था। जिसे जप्त कर अज्ञात तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0