सीतामढ़ी :- हत्याकांड के दो कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

सागर कुमार, चम्पारण टुडे, सीतामढ़ी ब्यूरो
सीतामढ़ी(बैरगनिया) :- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामकृष्णा के निर्देश पर महिन्दवारा पुलिस ने बेलसंड के दिलशाद व बैरगनिया पुलिस ने मुसाचक के कालिया नामक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया है। पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि महिन्द्रवारा थानाध्यक्ष रणवीर कुमार झा ने बेलसंड थाना क्षेत्र के दरियापुर निवासी अहमद हुसैन के पुत्र दिलशाद जिस पर बेलसंड थाना कांड संख्या 79/2016, 75/2017, 612/2018, 05/2019, 06/2019 के तहत दर्ज प्राथमिकी में लूट, हत्या, अपहरण, आर्म्स एक्ट, रंगदारी आदि के आरोपी को गिरफ्तार किया है, वही दूसरी ओर बैरगनिया थाना के पुलिस अवर निरीक्षक कविता कुमारी ने बैरगनिया थाना कांड संख्या -280/0218, 282/018, 372/0219, 152/023 के आरोपी बैरगनिया थाना क्षेत्र के मुसाचक निवासी उमेश सिंह के पुत्र शत्रुघ्न कुमार उर्फ कालिया को बैरगनिया मंगलदीप पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया है। दोनों को सीतामढ़ी न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।
What's Your Reaction?






