सीतामढ़ी :- हनुमान जयंती पर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा, जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम

सागर कुमार, चम्पारण टुडे, सीतामढ़ी ब्यूरो
सीतामढ़ी(नानपुर) :- प्रखंड क्षेत्र के नानपुर दक्षिणी पंचयात के साह जी टोला स्थित मंदिर परिसर से हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। इस शुभ अवसर पर हनुमत का एक विशाल शोभा यात्रा निकाली गयी, जो मंदिर परिसर से चलकर प्रखंड मुख्यालय होते हुए प्रखंड चौक, महारानी स्थान, जिलेबिया मोड़ बैंक चौक होते हुए कुशवाहा मुहल्ला होकर एक्सचेंज चौक होते हुए पुनः मंदिर परिसर मै पहुंचा। इस शुभ बेला पर रास्ते मै लोग गाजा बाजा और हनुमान बनकर चल रहे थे, जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ था ।लोग जयश्रीराम का नारा लगा रहे थे, जिससे सारा वातावरण जय श्रीराम के नारे से भक्तिमय बना हुआ था।शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुअनि शिवम् कुमार और कविता कुमारी सशस्त्र बल एवं दर्जन भर चौकीदार की तैनाती की गयी थी।
इस शोभा यात्रा मै मुखिया सुजीत कुशवाहा, रामधारी दिनकर, दीनानाथ साह, भोला साह राजेश कुमार, विनय कुमार,राजकुमार, गरीबन साह, अरुण साह, प्रमोद साह, अमोद पासवान, राकेश कुमार, मंगल साह, राजा कुमार सहित सैकड़ों महिला पुरुष व बच्चे शामिल थे।
What's Your Reaction?






