सीतामढी :- मंडलकारा शिवहर में मना अलौकिक रक्षाबंधन

सागर कुमार, चम्पारण टुडे, "सीतामढ़ी ब्यूरो"
सीतामढी (शिवहर) ;- शिवहर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कहतरवा सेवा केंद्र के द्वारा मंडल कारा शिवहर में अलौकिक रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कारा अधीक्षक डॉ दीपक कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित बहन बीके सुनीता, बीके मनीषा, बीके संजय, प्रशिक्षु प्रोबेशन पदाधिकारी सौरभ सेतु, वन पदाधिकारी नवरत्न झा एवं उपस्थित कारा कर्मियों व बंदियों का अभिवादन किया। आगे उन्होंने रक्षाबंधन के महत्व एवं इतिहास पर प्रकाश डाला।
बहन बीके सुनीता एवं बीके मनीषा ने कारा पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ कारा संसीमित बंदियों को रक्षा-सूत्र बांधा एवं उनसे उपहार स्वरूप पंच विकारों को त्यागने का संकल्प लिया। पांच विकारों में लोभ, मोह, काम, क्रोध एवं अहंकार को त्यागने के साथ ही भारत को फिर से स्वर्णिम राष्ट्र बनाने का वचन लिया इसके बाद बहनों ने कारा परिसर में आंवले का पौधा लगाया तथा उसे रक्षा सूत्र बांधा। बताते चलें कि वन विभाग द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 200 से अधिक अलग-अलग किस्मों के पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है कार्यक्रम के दौरान फॉरेस्टर नवरत्न झा एवं प्रेम रतन कुमार भी उपस्थित रहे।