सीतामढी :- सांसद सहित भाजपा संगठन ने अजय कुमार को दी बधाई एवं शुभकामनाएं

सीतामढी :- सांसद सहित भाजपा संगठन ने अजय कुमार को दी बधाई एवं शुभकामनाएं

सागर कुमार, चम्पारण टुडे, "सीतामढ़ी ब्यूरो"

सीतामढी(शिवहर) स्थानीय सांसद रमा देवी सहित जिला भाजपा संगठन ने जिले के पड़राही निवासी अशोक कुमार के पुत्र अजय कुमार को यूपीएससी सीआपीएफ परीक्षा उत्तीर्ण कर 120वां स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी है, इस दौरान शुभकामना देने वाले की तांता लगा है।

बताते चलें कि शिवहर जिले के पढ़राही निवासी अशोक कुमार के पुत्र अजय कुमार ने यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा उत्तीर्ण करने पर शिवहर लोकसभा के सांसद श्रीमती रमा देवी ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है।

सांसद ने अपने संदेश में कहा है कि बिहार में खासकर सीतामढ़ी शिवहर जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। जिसका जीता जागता सबूत हमेशा मिलता आ रहा है। उदाहरण के तौर पर अशोक कुमार के पुत्र ने उक्त परीक्षा में 120वा रैंक प्राप्त कर अपने जिले का नाम रोशन किया है, जोकि गौरव की बात है। उनके सफलता पर उनके उज्जवल भविष्य की हम कामना करती हूं।बधाई एवं शुभकामना देने वालों में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष संजीव कुमार पांडे, सांसद प्रतिनिधि राजेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष आदित्य कुमार, जिला महामंत्री राधा कांत गुप्ता, विनय कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार पांडे, जिला उपाध्यक्ष रामकृपाल शर्मा, रविशंकर सिंह ,डॉ नूतन सिंह, पार्वती देवी, डॉ राम बहादुर गुप्ता, डॉक्टर रामाधार शाह ,रामनाथ सुमन , किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बसंत कुमार सिंह ,विधि प्रकोष्ठ के संयोजक शशि शेखरसुमन ,जिला मंत्री जयप्रकाश गुप्ता ,प्रदीप कुमार सोनू ,विकास कुमार सिंह ,युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता, जिले के सभी मंडल के मंडल अध्यक्ष, सरोज कुमार सिंह ,नंदन कुमार गुप्ता ,पंकज पांडे ,नितेश कुमार, मनोज कुमार ,अनिल कुमार, राम विनय सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता संतोष कुमार, कार्यालय प्रभारी रत्नेश सोनी ,मीडिया प्रभारी संजय तिवारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बधाई एवं शुभकामना दी है।