हवाई सेवा से जुड़ेंगे बिहार के 10 जिले, इन एयरपोर्ट से उड़ेंगे 20 से कम सीटों वाले छोटे विमान, चम्पारण भी शामिल 

उड़ान 5.2 योजना के तहत बिहार के 10 और जिलों को हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा। उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ‌नीतीश कुमार के प्रयास से केंद्र सरकार द्वारा उड़ान 5.2 योजना के तहत बिहार के 10 जिलों को हवाई मार्ग से जोड़ने के लिए जल्द ही एमओयू‌ को अंतिम रूप दिया जाएगा। उन्होंने छोटे शहरों को हवाई सेवा से जोड़ने की बड़ी पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी......

Dec 17, 2024 - 18:20
 0
हवाई सेवा से जुड़ेंगे बिहार के 10 जिले, इन एयरपोर्ट से उड़ेंगे 20 से कम सीटों वाले छोटे विमान, चम्पारण भी शामिल 
GOOGLE IMAGE

उड़ान 5.2 योजना के तहत बिहार के 10 और जिलों को हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा। उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ‌नीतीश कुमार के प्रयास से केंद्र सरकार द्वारा उड़ान 5.2 योजना के तहत बिहार के 10 जिलों को हवाई मार्ग से जोड़ने के लिए जल्द ही एमओयू‌ को अंतिम रूप दिया जाएगा। उन्होंने छोटे शहरों को हवाई सेवा से जोड़ने की बड़ी पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया। 

सम्राट चौधरी ने बताया कि इस उड़ान योजना के तहत वीरपुर, सहरसा, भागलपुर, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, बाल्मीकि नगर, मोतीहारी, मधुबनी और छपरा के लिए छोटे विमान की सेवाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि बिहार के इन सभी शहरों में उड़ान स्कीम के तहत 20 सीटर विमान की शुरुआत राज्य सरकार और भारत सरकार की सहमति से विमान कंपनियों से समझौता कर सभी एयरपोर्ट का विकास किया जाएगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा ऑपरेशन, फायर, सिक्योरिटी और बेसिक एमेनिटीज की सुविधा बहाल की जाएगी। 

(spc)

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0