रामगढ़वा : छोटा बरियारपुर में मनाया जाएगा गोविंद बाबा जी का 25 वां वार्षिक जयंती एवं महोत्सव कार्यक्रम

रामगढ़वा : छोटा बरियारपुर में मनाया जाएगा गोविंद बाबा जी का 25 वां वार्षिक जयंती एवं महोत्सव कार्यक्रम

पूर्वी चम्पारण (रामगढ़वा)। हर साल की भांति इस साल भी हर्षोल्लास व सौहार्दपूर्ण से श्री बाबा गणिनाथ गोविन्द जी का 25 वां वार्षिक जयंती एवं गोविंद का महोत्सव मनाया जाएगा। यह गोविन्द जी का पूजा तीन दिवसीय कार्यक्रम पूजा होगी। वही पूजा कार्यक्रम स्थल छोटा बरियारपुर में अवस्थित गोविन्द बाबा के मंदिर से पूजा अर्चना किया जाएगा। पूजा कार्यक्रम में दूर-दूर से आए हुए संतगुरू महाराज व रसलीला का भी कार्यक्रम रखा गया हैं। पूजा शुरूआती 03 सितम्बर को बृजनेवतन,04 सितम्बर को पूजा एवं चढ़ावा होगा, 05 सितम्बर को अर्कदान व संध्याकालीन में बाबा का महाप्रसाद वितरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कानू समाज के मदेशिया, कान्दू भूंज, कान्यकुब्ज, क्रांच,यज्ञसेनी जाति के लोग भी पूजा में शामिल रहेगे। इस पूजा में देवी- देवता एक है जाति में सिफं टाईटल अनेक है। सभी कानू भाईयों को कार्यक्रम में सम्मिलित होना अनिवार्य व निमंत्रण हैं।
        उक्त बातो की जानकारी मोतिहारी नगर परिषद अध्यक्ष पति व समाजसेवी रमेश कुमार उफं भोला प्रसाद गुप्ता ने रविवार को दी। 
वही पूजा संस्थापक स्व: भोला गुप्ता (केसरिया वाले), गोविन्द सहयोगी समिति छोटा बरियारपुर, मोतिहारी, सहयोगी सदस्यो में बीडीओ अरविन्द कुमार, नन्दकिशोर साह, विधायक बिरेन्द्र प्रसाद, सुदामा प्रसाद, रक्सौल नगर परिषद पति काशीनाथ प्रसाद, सीओ विजय कुमार, पूर्व जिला पार्षद अध्यक्ष मंजू देवी, जिला पार्षद मुख्तार प्रसाद, मुखिया अवधेश कुमार साह,राकेश कुमार,सुनिल टाइगर, मिथलेश कुमार, भावी प्रत्याशी बृजकिशोर गुप्ता, मुनचुन साह, चुनचुन कुमार, श्याम प्रवेश कुमार, पत्रकार मुकेश कुमार, कुन्दन कुमार, रजनीश कुमार, अनिल कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, जितेन्द्र कुमार, राकेश कुमार,समाजसेवी मदन प्रसाद, संतोष कुमार,लक्की कुमार आदि कानू समाज भाईयों की भागदारी रहेगी।