लौरिया के मठिया गांव में संदेहास्पद स्थिति में दो दिनों में 5 व्यक्तियों की मौत।

- एसडीएम ने कहा एक सप्ताह में 7 की मौत हुई है, जिसमें 6 की मौत शराब पीने से नहीं हुई है।
- मृतक के परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए चुपके से दाह संस्कार कर दिया।
लौरिया, पश्चिम चम्पारण। लौरिया थानाक्षेत्र के मठिया गांव में दो दिनों के भीतर 5 व्यक्तियों की मौत संदेहास्पद स्थिति में हुई है। गांव में चुप्पी और सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं एक मृतक के बड़े भाई ने कहा कि उसके छोटे भाई की मौत अत्यधिक शराब और गाजा पीने से हुई है। वहीं अन्य मृतक के परिजनों ने मौत का कारण दमा, लकवाग्रस्त होने और परिवार में छुतका में पेट खाली रहने के कारण और अधिक ठंड पड़ने से मौत बताया है।
इधर ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को मौत के कारणों का सही तरीके से जांच कराया जाएगा तो मौत का कारण कुछ और निकलेगा। इधर दो दिनों से पांच व्यक्तियों की मौत की खबर मिलने पर रविवार को प्रशासन के कान खड़े हुए और मठिया गांव में बीडीओ संजीव कुमार, नरकटियागंज आरक्षी निरीक्षक रमन सिंह, नवागत थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा, कार्यवाहक सिविल सर्जन डॉ मुर्तुजा अंसारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आदि पहुंचकर जांच किया। इनके पहुंचने के पहले ही मृतक के परिजनों ने दाह संस्कार कर दिया था। इधर चिकित्सकों का दल घर घर जाकर मौत के कारणों की जानकारी प्राप्त की। किसी मृतक k परिजन ने दमा के रोगी होने से मौत का कारण बताया तो किसी ने लकवा मार देने से मौत का कारण बताया, तो किसी ने छुतका में भूखे पेट होने का कारण तो किसी ने अधिक ठंड पड़ने से मौत का कारण बताया।
क्या है मामला?
मठिया गांव में बीते शनिवार को स्व कपिल चौधरी के पुत्र सुरेश चौधरी(42) , उमेश चौधरी का पुत्र मनीष चौधरी (22) की मौत हुई। सुरेश चाचा है और मनीष भतीजा है। वहीं मिरुल आलम के पुत्र नेयाज अहमद (25) , मोतीराम के पुत्र शिवराम (60) की मौत हुई है तो बीते गुरुवार को रामेश्वर गुप्ता के पुत्र प्रदीप गुप्ता की मौत (35) हुई है।
एसडीएम सूर्यप्रकाश गुप्ता ने कहा कि विगत एक सप्ताह में मठिया में कुल 7 व्यक्तियों की मौत हुई है। जिसमें एक व्यक्ति की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है। 2 की मौत बीमारी से जैसे दमा और लकवा से हुई है। 3 की मौत कोल्ड डायरिया से होने की बात कही गई है। वहीं एक की मौत शराब पीने से लांस खराब हो जाने से हुआ है, लेकिन यह मौत संदिग्ध है। इसकी जानकारी के लिए जांच किया जा रहा है।
कार्यवाहक सिविल सर्जन डॉ मुर्तुजा अंसारी ने बताया कि कुछ लोगों की मौत शराब और गाजा पीने से हुई है। कुछ भूखे थे , पेट खाली होने पर मौत हो सकता है। मृतक प्रदीप के भाई दीपक गुप्ता ने बताया कि उनके भाई की मौत अधिक शराब पीने और गाजा पीने से हुई है। वह गुरुवार को शराब पीकर बेहोश था। लौरिया अस्पताल ले गए। डॉक्टर ने बेतिया रेफर किया। बेतिया गवर्मेंट अस्पताल के सामने उसकी मौत हो गई।