लौरिया: सीएचसी में शिविर लगाकर 77 दिव्यांगो की हुई जांच

दीपक कुमार सिंह, लौरिया.
नगर पंचायत के वार्ड संख्या 5 स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बुधवार को दिव्यांगता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित चिकित्सकों ने बताया कि प्रत्येक दिव्यांगता का विशिष्ट पहचान पत्र कार्ड बनाने का लक्ष्य प्रस्तावित है। वहीं इस शिविर के माध्यम से कूल 77 दिव्यांगों की जांच की गई। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा दिलीप कुमार, शिखा कुमारी, राजीव कुमार सिंह,अस्पताल मैनेजर राहुल कुमार, डाटा आपरेटर बृजेश तिवारी, विकास मित्र नगर पंचायत लौरिया मनोज राम, सहित दर्जनों दिव्यांग उपस्थित रहे.