लक्की ड्रा विजेताओं के नामों कि की गई घोषणा

Dec 10, 2021 - 23:24
Dec 11, 2021 - 11:14
 0
लक्की ड्रा विजेताओं के नामों कि की गई घोषणा

 76 लक्की ड्रा विजेताओं के नामों कि की गई घोषणा
- पारदर्शी तरीके से चयनित किये जाते हैं विजेता 

सहरसा, 09 दिसम्बर। जिले में कोविड- 19 वैक्सीनेशन के दूसरे डोज को गति प्रदान करने के लिए बिहार सरकार द्वारा केयर इंडिया के सहयोग से समय पर अपना दूसरा डोज ले रहे लाभार्थियों को लक्की ड्रा के माध्यम से चयनित करते हुए पुरस्कृत करने की योजना का जिले में शुभारंभ विकास भवन सभागार में प्रखंड स्तर पर चयनित 76 विजेताओं के नामें की घोषण प्रभारी जिलाधिकारी -सह- उप विकास आयुक्त शाहिला हीर द्वारा करते हुए किया गया। इस मौके पर सिविल सर्जन डा. अवधेश कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुुमार विवेकानंद, जिला स्वास्थ्य समिति सहरसा से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विनय रंजन, केयर इंडिया के डीटीएल रोहित रैना सहित स्वास्थ्य विभाग कर्मी तथा केयर इंडिया के प्रतिनिधि मौजूद रहे। 

76 लक्की ड्रा विजेताओं के नामों कि की गई घोषणा-
प्रभारी जिला पदाधिकारी -सह- उप विकास आयुक्त शाहिला हीर ने बताया जिले में चल रहे कोविड- 19 टीकाकरण अभियान में दूसरे डोज के लाभार्थियों को समय पर अपना दूसरा डोज लेने के लिये प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बिहार सरकार द्वारा केयर इंडिया के सहयोग से यह अभियान जिले में चलाया जा रहा है। जिले में यह अभियान पाँच सप्ताह तक चलेगा। समय पर अपना दूसरा डोज लगवाने वाले व्यक्तियों की सूची से पारदर्शी तरीके से विजेताओं का चयन किया गया है, जिनके 76 विजेताओं के नामों की घोषणा आज की जा रही है। इस प्रकार जिले में चयनित सभी विजेताओं से कुछ को चयनित करते हुए आगे भी इनाम मिलेगा। वहीं कुछ संख्या में सांत्वना पुरस्कार वितरण करने का प्रावधान इस योजना में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया इसके लिए 27 नवम्बर से 31 दिसम्बर तक कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज समय पर लेने वालों को प्रत्येक सप्ताह चयनित करते हुए पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने कहा इस इनाम का हकदार होने के लिए लोगों को चाहिए कि वे समय पर अपना दूसरा डोज अवश्य लगवायें। इससे न केवल कोरोना वायरस से उनका बचाव पूर्ण होगा साथ ही वे इनाम के भी हकादार हो सकेंगे।

पारदर्शी तरीके से चयनित किये जाते हैं विजेता-
पुरस्कार विजेताओं के चयन संबंधी प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए केयर इंडिया के डीटीएल रोहित रैना ने बताया समय पर अपना दूसरा डोज ले चुके लाभार्थियों में से विजेताओं का चयन पारदर्शी तरीके से किया जा रहा है। पहले सप्ताह में समय पर अपना दूसरा डोज लेने वाले व्यक्तियों के नामों को साॅफ्टवेयर के माध्यम से रैण्डमली चयनित करते हुए उनका सत्यापन भी किया जाता है। आज के चयनित विजेताओं को प्रखंड स्तर कार्यक्रम आयोजित करते हुए पुरस्कार वितरित किये जायेंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0