अपाची सवार अज्ञात अपराधियों ने पैदल घर जा रही महिला के झोले में रखा एक लाख छीने

कवलपुरा रेलवे ढाला के पास मंगलवार की शाम चैनपुर भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से एक लाख रुपए निकाल पैदल घर जा रही महिला से ब्लू अपाची सवार दो अपराधियों ने रूपयों से भरा झोला छीन फरार हो गए। महिला वहीं पर चिखती चिल्लाती रह गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने महिला को रोते बिलखते देख परिजनों को सुचना दी। महिला कवलपुरा गांव निवासी लालबाबू राय की पत्नी बिन्दु देवी हैं। महिला के परिजनों ने बताया कि वह भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा चैनपुर से मकान बनाने के लिए एक लाख रुपए निकाल पति के साथ साइकिल पर सवार होकर घर जा रही थी वही गाव से कुछ दूरी पर साइकिल से उतर महिला झोला लेकर पैदल चलने लगी उसी दौरान रेलवे ढाला के पास ब्लू अपाची सवार दो अपराधियों ने रूपयों से भरा झोला छीन फरार हो गए। मामले में महिला समेत परिजनों ने थाना पुलिस में पहुंच आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
What's Your Reaction?






