बाल संरक्षण शोषण अधिकार व बाल श्रम के प्रति पीएलवी ने बच्चों को किया जागरूक

बाल संरक्षण शोषण अधिकार व बाल श्रम के प्रति पीएलवी ने बच्चों को किया जागरूक

मोतिहारी।पु.च 
प्रखण्ड सुगौली के विभिन्न दलित, महादलित बस्ति में बाल अधिकार, बाल संरक्षण, बाल श्रम व बाल शोषण के प्रति बच्चों में जागरूकता लाने के लिए टेली लॉ पैरा लिगल वोलेंटियर्स सह सामाजिक कार्यकर्ता अवधेश कुमार गुप्ता के द्वारा बाल जागरूकता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता टेली लॉ पीएलवी नीतू कुमारी सर्राफ ने किया। लोगों को जागरूक कर रहे पीएलवी अवधेश कुमार गुप्ता ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अशिक्षित, दलित, महादलित बस्ती में, बच्चों के प्रति बढ़ रहे हिंसा, अपराध व शोषण से बचाव के लिए बच्चों को जागरूक करना है। इसके साथ ही गुड टच-बैड टच के बारे में छोटे बच्चों को समझाना हैं ताकि वह इन चीजों को समझ सकें और अपने माता - पिता या परिजन को अपने साथ हो रहे शोषण के बारे जानकारी दे सके। उपस्थित बच्चों को जागरूक करते हुये पीएलवी सह सामाजिक कार्यकर्ता ने बाल अधिकार के तहत जीवन का अधिकार, पहचान का अधिकार, पोषण भोजन और स्वास्थ्य का अधिकार, शिक्षा और मनोरंजन का अधिकार, नाम और राष्ट्रीयता, उपेक्षा से सुरक्षा, बदसलूकी, दुर्व्यवहार, बच्चों के संरक्षण, विकास और सुरक्षा का अधिकार, शुद्धजल तथा शुद्ध पर्यावरण पाने का अधिकार, बाल विवाह सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आजकल ज्यादातर बच्चों के ऊपर शोषण, हिंसा व अत्याचार हो रहे हैं,। हमें इन बुराइयों से बचना है। इसके साथ ही उन्होंने बाल श्रम, बाढ़ आपदा से बचाव तथा टेली लॉ योजना से मिलने वाले लाभ की जानकारी दी।  पारा विधिक स्वयंसेवक के रूप में कार्य करते हुए हजारों वृद्ध, विकलांग, विधवा, कुष्ठ रोगी, असहाय, निर्धन महिला, पुरूष, बच्चों को पेंशन सहित अनेकों सरकारी योजनाओं का लाभ दिला चुके हैं। साथ ही हमेशा जनकल्याण हेतू सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार को लेकर जागरूकता अभियान चलाते आ रहे हैं। मौके पर पशु टिकाकर्मी रणधीर कुमार, शत्रुधन साज, प्रवीण कुमार सहित अनेको लोग मौजूद थे।