बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस अब सप्ताह में दो दिन चलेगी
माननीया रेल एवं कपड़ा राज्य मंत्री श्रीमती दर्शना जरदोश द्वारा किया जाएग
अब सप्ताह में 01 दिन के बदले 02 दिन होगा परिचालन
सागर कुमार,,सीतामढी,,ब्यूरो,,
सीतामढी :- पूर्वी चम्पारण के लोगो को रेलवे द्वारा एक बड़ी खुशखबरी सामने आया है। बापूधाम मोतिहारी से आनंद बिहार टर्मिनल के बीच सप्ताह के एक दिन परिचालन करने वाली ट्रेन 14009/14010 अब दो दिन करेगी। जिसका उद्घाटन माननीया रेल एवं कपड़ा राज्य मंत्री श्रीमती दर्शना जरदोश द्वारा कल10 सितंबर 021 को 15.00 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से गाड़ी संख्या 14009/14010 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार टर्मिनस चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन की बारंबारता में वृद्धि का शुभारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर माननीय सांसद एवं रेल संबंधी स्थायी समिति के अध्यक्ष राधामोहन सिंह, माननीय गन्ना उद्योग एवं विधि मंत्री, बिहार सरकार प्रमोद कुमार सहित अन्य विशिष्ट अतिथिगण उपस्थित रहेंगे ।
अब यह ट्रेन सप्ताह में 01 दिन की बजाय 02 दिन चलेगी । जिसकी जानकर एक रिलीज जारी कर राजेश कुमार,, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने दिया है। उन्होंने बताया है की शुक्रवार को यह गाड़ी संख्या 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 05595 बनकर उद्घाटन स्पेशल के रूप में 15.00 बजे आनंद विहार टर्मिनस के लिए प्रस्थान करेगी ।