बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग में लाखों की संपति जली

धर्मेन्द्र पाण्डेय,
मशरक:- थाना क्षेत्र के बहरौली पंचायत के (देवरिया) वार्ड-13 के एक मकान में शार्ट सर्किट से लगी आग से लाखों रुपए की संपति जलकर राख हो गई। अग्निकांड पीड़ित की पहचान देवरिया वार्ड-13 के कन्हैया पंडित पिता स्व. हरिनारायण पंडित हैं। घटना में अग्निकांड पीड़ित परिवार ने बताया कि मंगलवार की रात में सभी खाना खाकर पहले तल्ले पर सो रहे थे कि मध्य रात्रि में नीचे के कमरें में बिजली के शार्ट सर्किट से उठ रही धुएं से उन लोगों की नींद खुली तो नीचे देखा कि कमरे में रखा सभी सामान जल रहा है आस पास के लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया तब तक आग ने बाइक हीरो एच एफ डीलक्स, कपड़ा,गहना,अनाज समेत पचीस हजार रुपए नगदी जलकर राख हो गई। मौके पर बहरौली मुखिया अजीत सिंह ने पहुंच अग्निकांड पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया और सरकारी सहायता दिलवाने का भरोसा जताया।
What's Your Reaction?






