अख्खा बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट पर चकपहार राठौड़ 11 का कब्जा
अख्खा बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट पर चकपहार राठौड़ 11 का कब्जा।
समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड क्षेत्र के चकपहार पंचायत में अखा बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। वही इस मैच को दो टीमों के बीच खेला गया जिसमें चाकपाहार और मिर्जापुर की टीम भाग लिया। चकपहार राठौड़ 11 का कैप्टन धर्मेंद्र राठौर थे। राठौर ने वही जिसमें पहले बैटिंग जीतकर चकपहार ने बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 220 रन बनाया जिसमें धुरंधर पाली सूरज कुमार के द्वारा खेल कर 117 रन बनाया। और जवाबी में मिर्जापुर की टीम ने 140 रन पर ऑल आउट हो गया। मौके पर पहुंचे लोजपा नेता अभय सिंह द्वारा विनर को कप दिया गया इस मौके पर सैंकड़ो ग्रामीण सहित अन्य लोग मौजूद थे।