छठ पूजा के बाद हैंडबॉल संघ लगाएगा नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर, पटना से आएंगे प्रशिक्षक

छठ पूजा के बाद हैंडबॉल संघ लगाएगा नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर, पटना से आएंगे प्रशिक्षक

 
मोतिहारी,पू०च०।
पूर्वी चंपारण हैंडबॉल संघ ने अपनी खेल गतिविधि शुरू कर दी है। छठ पूजा के बाद संघ नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर लगाएगा। इसको लेकर जगह चिन्हित कर लिया गया है। संघ की पहली प्राथमिकता है कि हैंडबॉल खेल में अधिकाधिक संख्या में खिलाड़ियों की भागीदारी हो। सोमवार को न्यू अगरवा स्थित प्रशिक्षण केंद्र में हुई बैठक के बाद आयोजित प्रेसवार्ता में यह बातें संघ के अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने कहीं। उन्होंने कहा कि कोशिश है कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से शुरू होने वाले विद्यालय खेल कूद प्रतियोगिता से पूर्व पूर्वी चंपारण की अंडर-14, 17 व 19 की टीम तैयार कर लिया जाए। उन्होंने प्रेसवार्ता में मौजूद पदाधिकारियों से खिलाड़ियों की सूची जल्द से जल्द तैयार करने का निर्देश दिया। संघ के संयोजक विकास कुमार ने विगत बैठक की कार्यवाही की संपुष्टि की और छह सूत्री मुद्दों को रेखांकित किया। इसमें जिलास्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन करने, खेल सामग्रियों की उपलब्धता, ओपन टूर्नामेंट का आयोजन करने आदि शामिल थे। मंकेश्वर पांडेय ने कहा कि पहले समूह में 25 खिलाड़ियों का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद समूह में खिलाड़ियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। खिलाड़ियों की सूची तैयार करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। बिहार हैंडबॉल संघ, पटना से प्रशिक्षक द्वारा बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। डॉ धर्मेंद्र कुमार मिश्रा ने खेल गतिविधि संचालित करने की दिशा में अपनी महत्वपूर्ण राय दी। कहा कि पूर्वी चंपारण की बालक- बालिका दोनों वर्ग की मजबूत टीम तैयार की जाएगी। इस दिशा में प्रयास तेज कर दिए गए हैं। बैठक में सभी पदाधिकारियों से राय लेने के बाद संयोजक ने परमेश्वर कुमार को संघ का मैनेजर नियुक्त किया। मौके पर तलवारबाजी संघ के संयुक्त सचिव अप्पू कुमार के अलावा आदित्य, सन्नी प्रकाश, आनंद, अमोल आदि खिलाड़ी उपस्थित थे।