क्रिकेट टीम चयन के लिए ट्रायल शुरू

Dec 23, 2021 - 19:48
 0
क्रिकेट टीम चयन के लिए ट्रायल शुरू

मोतिहारी,पू०च०।
कला संस्कृति व युवा विभाग बिहार सरकार के तत्वावधान में जिला प्रशासन पूर्वी चम्पारण के द्वारा आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खेल कूद प्रतियोगिता 2021-22 के विभिन्न इवेंट्स का आयोजन स्थानीय गाँधी मैदान मोतिहारी और नेहरू स्टेडियम मोतिहारी के मैदान पर हुआ।स्थानीय गाँधी मैदान मोतिहारी के ग्राउंड-2 पर जिले की क्रिकेट टीम (U-14/17/19) के लिए ट्रायल शुरू हुआ जो कल तक चलेगा।इन तीनो वर्ग के टीम के चयन के लिए जिले के वरिष्ठ खिलाड़ी प्रकाश रंजन,प्रीतेश रंजन और हरप्रीत सिंह सालूजा"प्रिंस"को चयनकर्ता की जिम्मेदारी दी गई हैं।ज्ञात हो U-14/17/19 के टीम में चयन के लिए 205 खिलाड़ियों ने आवेदन किया हैं जिसमे अंडर-14 के लिए 70,अंडर-17 के लिए 90 और अंडर-19 के लिए 45 खिलाड़ी शामिल हैं।वही नेहरू स्टेडियम मोतिहारी में खो-खो की प्रतिस्पर्धा चल रही हैं जिसमे शानदार खेल दिखाते हुए अंडर-14 बालिका वर्ग में मधुबन सेंट्रल स्कूल और शांतिनिकेतन जुबली ने फाईनल में जगह बना लिया है वही अंडर-17 बालक वर्ग में हाई स्कूल भंडार और हाई स्कूल बाकरपुर ने फाईनल में जगह बना लिया हैं।कबड्डी के मुकाबले में अंडर-14 बालिका वर्ग की विजेता माउन्ट लिटेरा स्कूल रही वही अंडर-14 बालक वर्ग का खिताब शांतिनिकेतन स्कूल के नाम रहा जबकि अंडर-17 बालिका वर्ग में हाई स्कूल गायघाट विजेता बनी वही अंडर-17 बालक वर्ग का खिताब शांतिनिकेतन स्कूल के नाम रहा।मौके पर उपाधीक्षक शारिरिक शिक्षा राजेन्द्र कुमार,ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ज्ञानेश्वर गौतम, शारीरिक शिक्षक शैलेन्द्र मिश्र बाबा,जिला एथेलेटिक्स संघ के सचिव अरविंद कुमार,संजय वर्मा, राजीव कुमार,पंकज वर्मा,राशिद जमाल खान,हरेंद्र कुमार,जावेद आलम,राजबल्लभ राम,सुरैया अकरम,अनिमा कौशिकी,रामप्रवेश राम,रामप्रवेश यादव,नीरज कश्यप, पूजा गुप्ता,राजेश कुमार, अरुण कुमार सिंह,सुनील कुमार,मधु कुमारी, परवेज आलम,हारून होदा, पवन कुमार इत्यादि की उपस्थिति रही।जानकारी मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन के द्वारा दिया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Pramod kumar पत्रकार