समस्तीपुर अनुमंडल क्षेत्र के हरपुर एलौथ स्थित बैंक ऑफ इंडिया से अपराधियों ने लूटे 16 लाख रुपए

अपराध की राजधानी बना समस्तीपुर अनुमंडल क्षेत्र, 48 घंटों में अपराधियों ने दिया तीन बड़ी घटनाओं को अंजाम।

समस्तीपुर अनुमंडल क्षेत्र के हरपुर एलौथ स्थित बैंक ऑफ इंडिया से अपराधियों ने लूटे 16 लाख रुपए
बैंक पहुंचकर जानकारी जुटा ते पुलिस के वरीय अधिकारी

समस्तीपुर जिले में बेखौफ अपराधियों ने बीते 48 घंटों के भीतर तीन बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस की कार्यप्रणाली और अपराध मुक्त जिला बनाने के दावों की हवा निकाल दी। और यह तीन बड़ी घटनाएं समस्तीपुर अनुमंडल क्षेत्र में ही घटित हुई हैं, जो संबंधित अनुमंडल पुलिस प्रशासन की निरंकुशता की कहानी बयां कर रही है। आपको बता दें कि 48 घंटे पूर्व मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में पूर्व मुखिया कि अपराधियों ने शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी थी, वहीं 2 दिनों पहले मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नक्कू स्थान में एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के आफिस में घुसकर राशि की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। वहीं दूसरी ओर बंधन बैंक लूट लिया जाता है और शनिवार को अपराधियों ने हरपुर एलौथ स्थित बैंक ऑफ इंडिया में 16 लाख रुपए लूट की घटना को अंजाम दे दिया। आपको बता दें कि उपरोक्त बताई गई वारदातें समस्तीपुर अनुमंडल क्षेत्र में ही घटित हुई हैं और इससे पूर्व भी समस्तीपुर अनुमंडल क्षेत्र में अनुमंडल पुलिस प्रशासन की निरंकुशता के कारण आए दिन हत्या, लूट, चोरी और डकैती की घटनाएं देखने-सुनने को मिलती रही है। खबर समस्तीपुर अनुमंडल क्षेत्र को उत्तर बिहार क्षेत्र के अपराध की राजधानी की संज्ञा दी जाए, तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। वहीं बैंक ऑफ इंडिया में हुए लूट की घटना की सूचना मिलते हैं मौके पर एसपी, डीएसपी, दरभंगा प्रक्षेत्र के आईजी पहुंचकर बैंक में लगे सीसीटीवी खंगालने में जुटे हुए हैं। समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बैंक ऑफ इंडिया में हुए 16 लाख रुपए लूट की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना में शामिल अपराधियों की पहचान पुलिस प्रयासरत है।