लौरिया: आधार दर्जन लोगों की संदिग्ध मौत मामले में परिजन से मिलाने पहुंचे डीडीसी व एसपी 

लौरिया: आधार दर्जन लोगों की संदिग्ध मौत मामले में परिजन से मिलाने पहुंचे डीडीसी व एसपी 

दीपक कुमार सिंह, लौरिया।

रविवार की देर शाम एसपी बेतिया डा शौर्य सुमन डीडीसी सुमित कुमार पहुंचे और इस संबंध में ग्रामीणों व परिजनों से विस्तृत जानकारी ली। वहीं मृतक के परिजनों से भी मिले और इस संबंध में संबंधित अधिकारियों से भी बात की।
बता दें की मठिया पंचायत में बीते छत्तीस घंटों में ग्रामीण प्रदीप नेयाज मनीष सुरेश एवं शिव राम के मौत मामले की जानकारी ली। वहीं  इस संबंध में डीडीसी एंव एसपी बेतिया डा शौर्य सुमन ने संयुक्त रूप से बताया की चार सदस्यीय टीम गठित किया गया है। जिनमें एसडीपीओ रंजन कुमार एसडीएम सुर्य प्रकाश गुप्ता प्रभारी सीएस डा मुर्तजा अंसारी एवं उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार सिंह का नाम शामिल हैं। दस मेडिकल टीम का गठन किया गया है जो इस संबंध में ग्रामीणों के स्वास्थ्य संबंधी जांच करेंगे। मौत मामले में बताया की संदीगध हालत में मौत हुई है कारणों की जांच हेतु टीम गठित किया गया है रिपोर्ट आने पर जानकारी दी जायेगी