डा. राजेश अस्थाना ने लिया कोरोना का दूसरा डोज टीका 

डा. राजेश अस्थाना ने लिया कोरोना का दूसरा डोज टीका 


मोतिहारी।पु.च 
बढ़ते कोरोना महामारी के बीच अपने एवं परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मोतिहारी शहर के मठिया जिरात निवासी युवराज मीडिया एंड इंटरटेनमेंट के निर्देशक व भोजपुरी फ़िल्म के सेलिब्रिटी एक्टर राजेश अस्थाना ने मोतिहारी के हीरालाल साह मध्य विद्यालय में अवस्थित टीकाकरण केन्द्र में एएनएम रजनी कुमारी एवं प्रियंका कुमारी से अपना दूसरा डोज टीकाकरण करवाया। मौके पर उपस्थित डाटा एंट्री ऑपरेटर सोनू एवं मनीष ने बाकी फॉर्मेलिटी पूरा किया।
डा.राजेश अस्थाना ने बताया कोरोना से बचने के लिए सरकार द्वारा मुफ्त में दी जा रही वैक्सीन का लाभ उठाना परिवार, समाज को सुरक्षित रखने के लिए बेहद जरूरी है। जब तक हम खुद सुरक्षित नहीं रहेंगें तब तक क्या परिवार को सुरक्षित कर पाएंगे इसीलिए मास्क व सैनिटाइजर के इस्तेमाल के साथ साथ कोरोना का टीका लगवाना बहुत ही आवश्यक है। डा.राजेश अस्थाना ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के खतरे को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति जो सरकार द्वारा निर्धारित टीकाकरण की श्रेणियों में आते हैं उन्हें टीका जरूर लेना चाहिए। डा. अस्थाना ने बताया  मुझे पूर्व में 2 बार हार्ट अटैक हो चुका है। मेरा 65% फेफड़ा भी संक्रमित है। फ़िर भी मैने बिना डरे टीका लगवाया है। दोनों टीकाकरण के बाद मैं सुरक्षित महसूस कर रहा हूँ।डा. अस्थाना ने कहा कि  वैक्सीन लेने के बाद भी लोगों को कोविड- 19 से बचाव के लिए जारी गाइड लाइन का पालन जारी रखना जरूरी है। क्योंकि, वैक्सीन लेने के तुरंत बाद ही कोविड- 19 का खतरा खत्म नहीं हो जाएगा। इसलिए, एहतियात जारी रखनी  चाहिए, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न नहीं हो और खुद के साथ पूरा समाज भी सुरक्षित रहे।