भाकपा माले का स्थापना दिवस सकरा के विभिन्न गांव में मनाया गया

पार्टी के सकरा सचिव सुरेश यादव मौके पर विमलेश मिश्र, रौशन कुमार, पूर्व मुखिया प्रेमलाल यादव, एकलाख, मासूम, रामप्रीत, शिवशंकर, रानी प्रसाद, मछिया देवी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल थे।

भाकपा माले का स्थापना दिवस सकरा के विभिन्न गांव में मनाया गया

सकरा, मुज़फ्फरपुर - भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी लेनिनवादी) का 53वां स्थापना दिवस शुक्रवार को मनियारी, बाजीतपुर, मुरा आदि गांवो में मनाया गया। मौके पर तमाम शहीदों को श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद किये गये। पार्टी के पुराने साथी बाजीतपुर में कॉमरेड रामलाल, मनियारी में कॉमरेड सोनिया देवी, मुरा में कॉमरेड राजेश राजन के द्वारा झंडोतोलन किया गया।

पार्टी के सकरा सचिव सुरेश यादव मौके पर विमलेश मिश्र, रौशन कुमार, पूर्व मुखिया प्रेमलाल यादव, एकलाख, मासूम, रामप्रीत, शिवशंकर, रानी प्रसाद, मछिया देवी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल थे।