रामगढ़वा : व्यवसायी संघ के द्बारा नाइट शो में सैकड़ों ग्रामीणों को नि: शुल्क पिक्चर दिखाया गया

रामगढ़वा : व्यवसायी संघ के द्बारा नाइट शो में सैकड़ों ग्रामीणों को नि: शुल्क पिक्चर दिखाया गया

रामगढ़वा से संवाददाता, एम० कुमार

सैकड़ों ग्रामीणों ने फिल्मों को देखकर कुणाल गुप्ता व राजन कुमार को दी हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

पूर्वी चम्पारण (रामगढ़वा)। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के रामगढ़वा में स्थित राज मंदिर पिक्चर पैलेस हॉल में सोमवार को नाइट शो में लगी द काश्मीर फाइल्स फिल्म को व्यवसायी संघ के द्बारा सैकड़ों ग्रामीणों को नि:शूल्क में दिखाया गया। नाइट शो का उद्घाटन ग्रामीणों के बीच संघ के द्बारा फीता काटकर हॉल में प्रवेश की गई। उसके बाद जय श्रीराम, वन्दे मातरम् का नारा लगाकर अपने-अपने सीटों पर बैठे। हॉल के अन्दर फिल्मों की शुरुआती में ग्रामीणों ने जोड़दार जयकारे भी लगाए गए। इस फिल्मों को दिखाने के लिए व्यवसायी संघ के समाजसेवी कुणाल गुप्ता व राजन कुमार की अहम भूमिका निभाई गई। वही फिल्में खत्म होने के बाद कुणाल गुप्ता ने बताया कि द काश्मीर फाइल्स फिल्मों में आर्टिकल 370 हटाने की बातें काश्मीर में कही गई। जो हमारे भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कुछ महिनों पहले 370 धारा हटा दिए हैं। काश्मीर में सन् 1990 में पंडितों पर मुस्लमानों ने बहुत अत्याचारी किया गया हैं। इस फिल्मों में सीएम का किरायादार मिथुन चकवत्ती ने निभाई हैं। विलन में कृष्णा ने जबरदस्त रोल की हैं साथ ही काश्मीर मुसलमानों को कड़ाके  जवाब भी दी गई हैं।
        वही राजन गुप्ता, प्रदीप गुप्ता आदि ने बताया कि फिल्म  काश्मीर में 19 पत्रकारों को मार दी गई हैं ना ही पंडित हिन्दुओं को खाने- पीने की व्यवस्था दी जाती है ना ही हॉस्पिटल में हिन्दुओं को इलाज करवाई जाती है। पंडितों पर घोड़ अपमान जनक दृश्य दिखाई गई हैं। पहले काश्मीर में नेटवर्किंग की कोई व्यवस्था नही दी गई ना ही वहां की खबरें जल्दी भारतीयों को मिलता था।आजादी व नारेबाजी लगाने वाले हिन्दुओं को काश्मीर में मुसलमान लोगों को हकुमत बना रखा था। यही है फिल्मों की जानकारी दी गई हैं।
    वही फिल्मों की समाप्ति के बाद दर्शकों ने व्यवसायी लोगों को फिल्में उजागर दिखाने के लिए हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी।साथ ही उनके सफल उज्जवल के लिए भगवान से प्रार्थना की आपलोगों की प्रखंड में जरूरत है  जो कदम से कदम मिलाकर चलें।
 मौके पर पूर्व मुखिया बालकिशोर प्रसाद, पंकज पांडेय, मुरली मनोहर प्रसाद,मनोज पांडेय नागेश्वर प्रसाद (निराला बाबा), बिक्की कुमार,सहित पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण लोगों उपस्थित थे।