किसी और का जमीन किसी और से लिखवाया, एफआईआर दर्ज

किसी और का जमीन किसी और से लिखवाया, एफआईआर दर्ज
पीपराकोठी, पूर्वी चंपारण। थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव में किसी और का जमीन किसी और से लिखवाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में उक्त गांव के उमापति देवी ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई है। उसने अपने आवेदन में बताया है कि मैं अपनी कुछ जमीन अपनी पुत्री पूनम गिरी के नाम से बक्शीसनामा करना चाहती थी।  जिसके लिए उमेश पूरी के सलाह पर मोतिहारी रजिस्ट्री ऑफिस गई। जहां वह धोखे से मेरी पुत्री नाम के साथ अपने नाम से एक बैनामा कागज दाखिल कर प्रभु नारायण पूरी व बृजमोहन पूरी के हिस्से का जमीन धोखा से मुझ से लिखवा लिया। जो मुझे बाद में पता चला। बाद में मैं उनसे ऐसा क्यों किया पूछने गई तो उमेश पूरी, सुरेश पूरी, नितेश पुरी, सत्यनारायण पुरी राजमंगल ने मुझे मारपीट के घायल कर दिया। तथा मेरे गले से सोने का सिकड़ी नोच लिया। पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष अभिनव कुमार दुबे ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।