हरिभजन मिश्रा गर्ल्स हाई स्कूल में बने मतदान केंद्रों का जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी

हरिभजन मिश्रा गर्ल्स हाई स्कूल में बने मतदान केंद्रों का जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी

 मोतिहारी,पू०च०।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत सह जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक भ्रमण कार्यक्रम के दौरान  ढाका प्रखंड अंतर्गत करमावा पंचायत में हरिभजन मिश्रा गर्ल्स हाई स्कूल में बने मतदान केंद्रों का जायजा लेने पहुंचे।वे मतदान संख्या 161 एवं 162 का निरीक्षण किए । जहां शांतिपूर्ण माहौल में महिला एवं पुरुष मतदाताओं के द्वारा मतदान किया जा रहा था।उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि मतदान प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो इसका पूरा ख्याल रखा जाए।विदित हो कि आज केसरिया एवं ढाका प्रखंड में पंचायत आम निर्वाचन 2021 का मतदान शांतिपूर्ण, स्वच्छ पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न  किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर बनाए रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखें।मौसम खराब होने के कारण भी मतदान केंद्रों पर मतदाता भारी संख्या में पहुंच रहे हैं । उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर जरनेटर की व्यवस्था , लाइट की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित की जाए ।उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर बायोमेट्रिक के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान किया जा रहा है । अगर गलत मतदाता  बायोमेट्रिक में पकड़े जाते हैं, तो उन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।इस अवसर पर कमलेश कुमार सिंह-उप विकास आयुक्त  सियाराम सिंह-प्रेक्षक, राकेश रंजन - निदेशक डीआरडीए, नितेश कुमार-ओएसडी, गुप्तेश्वर कुमार -जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आदि उपस्थित थे ।