आईडीएफ की जिला स्तरीय बैठक मुजफ्फरपुर में की गयी "बच्चों को न्याय तक पहुँच के लिए"

हर बच्चें को न्याय कैसे मिले इस पर सभी सदस्यों के द्वारा बृहद रूप से चर्चा की गई। जिसमें मुख्य रूप से बच्चों को शिक्षा से कैसे जोड़ा जाए? बाल विवाह, बाल श्रम, लैंगिक भेदभाव, बाल तस्करी, शोषण आदि से मुक्त कैसे किया जाए? ठेकेदार द्वारा बच्चों के अभिभावकों को पैसे के लालच में जो गुलामी की जंजीर में बांधने का प्रयास करते हैं उसे कैसे मुक्त किया जाए। नाबालिक बच्चें जो उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं। उन्हें उच्च शिक्षा से जुड़े विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देने एवं उसे सहयोग करने के लिए हर संभव प्रयास करने की जानकारी दी गई।

Sep 24, 2023 - 01:53
Sep 24, 2023 - 21:35
 0
आईडीएफ की जिला स्तरीय बैठक मुजफ्फरपुर में की गयी "बच्चों को न्याय तक पहुँच के लिए"

इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट फाऊंडेशन संस्था मुजफ्फरपुर द्वारा कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन यू एस संपोषित "एक्सेस टू जस्टिस फॉर चिल्ड्रेंस" परियोजना के तहत पंचायत प्रतिनिधियों, आम जनता एवं ग्राम संगठन के सदस्यों को बाल विवाह से मुक्ति के लिए कैसे जोड़ा जाए। इस पर जिला स्तरीय बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मोहम्मद शकील अनवर द्वारा किया गया। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शकील अनवर द्वारा लगातार कम्युनिटी सोशल वर्कर को निरंतर कार्य को बेहतर रूप से करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। 

हर बच्चें को न्याय कैसे मिले इस पर सभी सदस्यों के द्वारा बृहद रूप से चर्चा की गई। जिसमें मुख्य रूप से बच्चों को शिक्षा से कैसे जोड़ा जाए? बाल विवाह, बाल श्रम, लैंगिक भेदभाव, बाल तस्करी, शोषण आदि से मुक्त कैसे किया जाए? ठेकेदार द्वारा बच्चों के अभिभावकों को पैसे के लालच में जो गुलामी की जंजीर में बांधने का प्रयास करते हैं उसे कैसे मुक्त किया जाए। नाबालिक बच्चें जो उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं। उन्हें उच्च शिक्षा से जुड़े विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देने एवं उसे सहयोग करने के लिए हर संभव प्रयास करने की जानकारी दी गई।

राजीव रंजन के द्वारा मुजफ्फरपुर के किसी भी क्षेत्र में अगर किसी प्रकार की नाबालिक बच्चियों, छोटे-छोटे बच्चों के साथ किसी प्रकार की घटना होती है तो वे लगातार इस बातों को कवर करने का प्रयास करते हैं। रूपेश कुमार के द्वारा बताया गया कि कैसे जीविका दीदीयों, युवाओं, बच्चों, शिक्षकों, महिलाओं के सहयोग से समाज में हो रहे अन्याय के खिलाफ कैसे सहयोग लिया जाए। संस्था के सहयोग से समाज में हो रहे कुरीति को कैसे दूर किया जाय। सामाज के जरुरतमंद लोगों को कैसे सहयोग किया जाए‌ । वही रौशन कुमार के द्वारा छात्रों, नौजवानों से कैसे सहयोग लेकर बच्चों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के प्रति कैसे जागरूकता अभियान चलाया जाए‌। आज कि बैठक में सकरा, मुरौल और मीनापुर के कम्युनिटी सोशल वर्कर मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Reporter खबर से कोई समझौता नहीं।