इंटरनेट सेवा बंद
पूर्वी चम्पारण : सभी सोशल साइट्स को बंद रखने का आदेश जारी
पूर्वी चम्पारण।
पूर्वी चम्पारण जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले के रक्सौल अनुमंडल क्षेत्र में इंटरनेट सेवा बंद करने का आदेश टेलीकॉम विभाग द्वारा जारी किया गया है। टेलीकॉम विभाग द्वारा बताया गया है कि जिलाधिकारी व जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा उपलब्ध कराये गए इनपुट में बताया गया है कि पूर्वी चम्पारण के रक्सौल में कुछ असामाजिक तत्व इंटरनेट के माध्यम से अफवाह फ़ैलाने तथा आपत्तिजनक सामग्री को प्रसारित करने का काम कर रहें हैं। इसके माध्यम से अपराध को करने के लिए उकसाने का काम हो रहा है। इसके माध्यम से जनता के बिच असंतोष फैलाया जा रहा है। जिससे साम्प्रदायिक सद्भाव के साथ साथ जीवन और धन सम्पति को भी नुकसान पहुंचाकर शांति को भंग करने का प्रयाश किये जाने की संभावना बनी हुई है। हलाकि टेलीफोन मोबाइल व इंटरनेट आपातकालीन सेवा है। इससे लोगो के संकटकालीन स्थिति में सहायता के लिए भी उपयोग किया जाता है। फिर भी शांति ब्यवस्था के लिए इसे 26 अगस्त 2023 के सुबह 08:30 बजे से 27 अगस्त 2023 को रात्रि 11:30 तक बंद रखने का आदेश सभी इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को दिया गया है। यहाँ बताते चले कि महावीरी झंडा के दिन हुए बवाल को लेकर भी यह आदेश जारी करने की बात भी कही जा रही है।