जिला अधिकारी ने कोविड-19 के दूसरे डोज को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित

मोतिहारी,पू०च०।
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में जिलेभर में कोविड-19 सेकंड डोज टीकाकरण कार्य प्रगति की स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हर घर दस्तक कार्यक्रम अंतर्गत जिले भर में माइक्रो प्लान ड्यू लिस्ट के अनुसार सेकंड डोज का शत-प्रतिशत टीकाकरण हर हाल में सुनिश्चित किया जाए।उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत टीकाकरण अभियान को सफल बनाने हेतु प्रखंड स्तर पर प्रत्येक दिन इवनिंग मीटिंग ज़ूम के माध्यम से बीएचएम ,जीविका , सीडीपीओ, एमओआईसी ,केयर, डब्ल्यूएचओ ,यूनिसेफ के प्रतिनिधि के साथ सेकंड डोज टीकाकरण कार्य प्रगति की समीक्षा करना सुनिश्चित करेंगे।उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिलेभर में सेकंड डोज टीकाकरण अभियान को सफल बनाने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करेंगे , जिसका मॉनिटरिंग जिला नियंत्रण कक्ष से किया जाएगा।आईसीडीएस की सेविका सहायिका, जीविका दीदियों, आशा, कम्युनिटी मोबिलाइजर के रूप में कार्य करते हुए लोगों को टीकाकरण हेतु प्रेरित करना सुनिश्चित करेंगे ।उन्होंने अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारियों के साथ कार्य प्रगति की जानकारी हासिल की।जिले भर में गर्भवती महिलाओं का सेकंड डोज टीकाकरण हेतु विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी उन्होंने निर्देश दिया।ग्रामीण क्षेत्रों में जीविका के द्वारा दिनांक 30 नवंबर एवं 2 दिसंबर 2021 को महा अभियान चलाकर सेकंड डोज का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा।उन्होंने कहा कि बेहतर कार्य करने वाले लोगों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जाएगा।कार्य में लापरवाही करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आपदा अधिनियम के तहत करवाई भी सुनिश्चित की जाएगी।इस अवसर पर सिविल सर्जन ,डीआईओ ,डीपीएम ,ए सी एम ओ ,ओ एस डी, जीविका प्रबंधक ,डीपीओ आईसीडीएस ,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, केयर ,यूनिसेफ, डब्ल्यूएचओ आदि उपस्थित थे ।
What's Your Reaction?






