खेती पर हो रहे गुजरात में शिखर सम्मेलन का लाइव प्रसारण देखा गया
धर्मेन्द्र पाण्डेय, मशरक:-गुजरात राज्य के आणंद में प्राकृतिक खेती को लेकर शिखर सम्मेलन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में किया जा रहा है। इस वर्चुअल सम्मेलन को मशरक दक्षिणी मंडल में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा पचखंडा गांव में जिला किसान भाजपा मंत्री रवि रंजन सिंह मंटू के अध्यक्षता में सुना व देखा गया। इसके मुख्य अतिथि भाजपा नेता शशि भूषण सिंह रहे। इस सम्मेलन के माध्यम से भारत देश में प्राकृतिक खेती करने पर किसानों को बल दिया जा रहा है। प्राकृतिक खेती करने के लिए किसानों को सस्ती ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसका फायदा किसानों को बैंक खाता के माध्यम से पहुंच रहा है।इस सम्मेलन में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जैविक खेती पर जोड़ देते हुए किसानों को जैविक खेती करने की बात कही । देश के गृहमंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा किसानों के हित में किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से बहुत प्रकार की सुविधाएं प्रदान किया जा रहा है। गुजरात राज्य के गृह मंत्री आचार्य देवव्रत ने जैविक कंपोस्ट बनाने की पूरी प्रक्रिया को किसानों को बताया एवं जैविक खेती से होने वाले लाभ को भी किसानों को विस्तार पूर्वक बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्राकृतिक खेती करना बहुत ही जरूरी है । मोदीजी ने कहा कि राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने बहुत ही विस्तार पूर्वक देश के किसानों को प्राकृतिक खेती के विषय में बताया जिसे मैं भी एक छात्र की तरह ध्यान पूर्वक सुन रहा था। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्थानीय भाजपा नेता शशि भूषण सिंह, भाजपा जिला किसान प्रकोष्ठ के मंत्री रविंद्र सिंह मंटू, उपाध्यक्ष कृष्णा तिवारी, उपाध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष शंकर ठाकुर, जितेंद्र राय, पिछड़ा प्रकोष्ठ के भाजपा अध्यक्ष अजीत कुमार, के साथ-साथ बहुत सारे भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।