जिले में चलाया गया कोविड टीकाकरण महाअभियान

जिले में चलाया गया कोविड टीकाकरण महाअभियान

जिले में चलाया गया कोविड टीकाकरण महाअभियान।

- आज भी चलाया जाएगा कोविड- 19 टीकाकरण महाअभियान
- 23 लाख से अधिक लगाये गये कोविड- 19 के टीके

सहरसा, 14 मार्च। जिले में कोविड- 19 वैश्विक महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु 16 जनवरी 2021 से कोविड- 19 टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिले को कोविड- 19 टीकाकरण से शत्-प्रतिशत आच्छादित करने के लिए बीते शनिवार को अपर कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से जिले में कोविड- 19 टीकाकरण का महाअभियान चलाते हुए अधिक से अधिक संख्या में लोगों को कोविड- 19 टीका लगाने का निदेश दिया गया था। उक्त निदेश के आलोक में जिले में कोविड- 19 टीकाकरण का महाअभियान चलाया गया। रंगों के त्यौहार होली के दौरान संक्रमण की संभावनाओं को देखते हुए यह अभियान महत्वपूर्ण है।

23 लाख से अधिक लगाये गये कोविड के टीके-
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद ने बताया कुछ ही दिनों में होली का त्यौहार मनाया जाने वाला है। ऐसे में जिले में बाहर से लोगों का आना निश्चित है। इसलिए कोविड- 19 संक्रमण की आशंकाओं को ध्यान में रखते हुए चलाया गया यह अभियान काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया अभी तक जिले में कुल 23 लाख 83 हजार से अधिक टीके लगाये जा चुके हैं। इनमें से 12 लाख 71 हजार से अधिक लोगों को टीके की पहली डोज दी जा चुकी है। वहीं 10 लाख 96 हजार लोगों को  दूसरी डोज भी लगायी जा चुकी है। उन्होंने बताया जिले में अब तक 15 हजार 6 सौ से अधिक लोगों को प्रीकाॅशन डोज भी दी गयी है।

आज भी चलाया जाएगा महाअभियान-
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया राज्य स्वास्थ्य समिति के प्राप्त निदेशों के अनुसार चलाये जा रहे इस महाअभियान में प्रत्येक पंचायत से कम से कम 100 वृद्धजनों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोविड- 19 टीका का प्रीकाशन डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिले में इस महाअभियान के दौरान 154 सत्र स्थलों का आयोजन किया गया। इन सत्र स्थलों का निर्माण सर्वे के आधार पर विशेष चिह्नित इलाकों में किया गया है। साथ ही प्रत्येक स्तर पर अभियान के अनुश्रवण व पर्यवेक्षण के लिए आवश्यक उपाय किये गये हैं। यह अभियान आज भी भी जारी रहेगा।

बुजुर्गों एवं किशोरों का टीकाकरण पहली प्राथमिकता-
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया इस विशेष अभियान में कोविड- 19 टीकाकरण के प्रीकाॅशन डोज से वंचित बुजुर्गों एवं 15 से 18 वर्ष के प्रथम डोज एवं दूसरे डोज से वंचित किशोरों को प्राथमिता दी गई है। वैसे बुजुर्ग जो अपना प्रीकाॅशन डोज नहीं ले पाये हैं को पंचायत स्तर पर चिह्नित करते हुए कोविड- 19 का टीका लगाया जाएगा एवं प्रथम एवं दूसरे डोज पात्र किशोरों को कोविड- 19 टीकाकरण से भी आच्छादित किया जाएगा।