रामगढ़वा। पोलियो कार्यक्रम व मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के द्बारा वर्चुअल स्तर पर उद्घाटन को लेकर पदाधिकारी व कर्मियों की हुई बैठक

रामगढ़वा। पोलियो कार्यक्रम व मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के द्बारा वर्चुअल स्तर पर उद्घाटन को लेकर पदाधिकारी व कर्मियों की हुई बैठक

पूर्वी चम्पारण,चम्पारण टूडे। स्वास्थ्य केन्द्र के परिसर में मंगलवार को बच्चों का पोलियो कार्यक्रम व मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के द्बारा 15 सितम्बर को वर्चुअल स्तर पर उद्घाटन को लेकर अधिकारी व कर्मियों की विशेष बैठक की गई। वही बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई। इस बैठक में बीडीओ राकेश कुमार सिंह ने द्वारा बताया गया कि पोलियो अभियान कार्यक्रम 22 सितम्बर से शरू किया जाएगा। जिसमे कुल 44625 बच्चों का लक्ष्य निर्धारित है। जिसके अंतर्गत कुल 69 घर-घर दल, 12 ट्रांसिट एवं 23 पर्यवेक्षक के द्वारा घर-घर जाकर 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इसके सभी दल में एक सेविका एक आशा कार्यकर्ता कार्य करेंगी। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा बाल विकास प्रेरणा पदाधिकारी को सभी घर-घर दलों में एक-एक सेविका का नाम देने का निर्देश दिया गया साथ ही हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम नियमित टीकाकरण को और अधिक सफलता हेतु 15 सितंबर को माननीय मुख्यमंत्री, माननीय स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा वर्चुअल स्तर पर उद्घाटन किया जाएगा। मौके पर पीएचसी पदाधिकारी डॉ० नीतेश ध्वज सिंह,नोडल पदाधिकारी डॉ० प्रहस्त कुमार, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रंजीत कुमार, प्रखंड अनुश्रवण व मूल्यांकन ब्रजेश ओझा,यूनिसेफ, डब्ल्यू एचओ,प्रबंधक जीविका, स्वास्थ्य प्रबंधक सहित जनप्रतिनिधि व समाजसेवी लोग मौजूद थे।