रामगढ़वा। अपराध बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे अपराधी, हथियार सहित दो गिरफ्तार
गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने थाना क्षेत्र के हसनपुर मुसहरी चौक के पास से हथिहार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने बताया कि ये अपराध की बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे। जानकारी देते............

पूर्व चम्पारण (रामगढ़वा)। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने थाना क्षेत्र के हसनपुर मुसहरी चौक के पास से हथिहार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने बताया कि ये अपराध की बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे। जानकारी देते प्रभारी थानाध्यक्ष रामनारायण ओझा ने मंगलवार को बताया कि लूटपाट की गुप्त सूचना पर नाकाबंदी कर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस व एक तेज धारदार चाकू जप्त किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान पलनवा थाना क्षेत्र के खरकटवा गांव निवासी सुशील मुखिया व आदापुर थाना क्षेत्र के कलवारी मझरिया गांव निवासी राहुल खान के रूप में बताया गया है। बताया कि अपराधियों से पूछ ताछ की जा रही है। इसमें और लोगो के संलिप्त होने का संदेह है। दोनों गिरफ्तार अपराधियों को आर्मस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। छापेमारी में थाना एएसआई हरे कृष्णा कुमार,सैफ जवान, सिपाही बल व चौकीदार मौजूद थे।